Sunday, March 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. पीएम मोदी और ट्रंप की आज होगी मुलाकात, डिनर पर दिखेगी पर्सनल केमिस्ट्री, जानिए पूरा शेड्यूल

पीएम मोदी और ट्रंप की आज होगी मुलाकात, डिनर पर दिखेगी पर्सनल केमिस्ट्री, जानिए पूरा शेड्यूल

पीएम मोदी अमेरिका यात्रा के दौरान कुल 6 द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। इस दौरान वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। वहीं गुरुवार शाम को अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा पीएम मोदी के लिए प्राइवेट डिनर रखा गया है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Feb 13, 2025 9:54 IST, Updated : Feb 13, 2025 9:54 IST
Modi and Trump
Image Source : AP पीएम मोदी और टंप की मुलाकात

वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंच चुके हैं। वे आज अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी ने अमेरिका पहुंचते ही वहां कि नेशनल इंटेलिजेंस की डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति के गेस्ट हाउस ब्लेयर हाउस में ठहरे हैं। ब्लेयर हाउस व्हाइट हाउस के ठीक सामने है।

पीएम मोदी अमेरिका यात्रा के दौरान कुल 6 द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। इस दौरान वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। वहीं गुरुवार शाम को अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा पीएम मोदी के लिए प्राइवेट डिनर रखा गया है। पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप ओवल दफ्तर में मीडिया को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी अमेरिका से रवाना हो जाएंगे।

वहीं पीएम मोदी के अमेरिका पहुंचने पर भारतीय-अमेरिकी प्रवासी समुदाय के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस की यात्रा के बाद बुधवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे (भारतीय समयानुसार बृहस्पतिवार सुबह चार बजे) अमेरिकी की राजधानी पहुंचे। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बृहस्पतिवार को मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। 

‘ब्लेयर हाउस’ में पहुंचने पर भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने मोदी का जोरदार स्वागत किया। कड़ाके की ठंड और बारिश के बावजूद समुदाय के सदस्य ‘ब्लेयर हाउस’ में एकत्र हुए। उन्होंने भारतीय एवं अमेरिकी झंडे लहराए और ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ एवं ‘मोदी मोदी’ के नारे लगाकर प्रधानमंत्री का अमेरिका में स्वागत किया। 

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘ठंड के मौसम में गर्मजोशी से स्वागत। भारतीय प्रवासियों ने ठंड के बावजूद वाशिंगटन डीसी में मेरा बहुत ही खास स्वागत किया है। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।’’ 

प्रधानमंत्री मोदी चौथे ऐसे विदेशी नेता हैं जिनकी ट्रंप पिछले महीने हुए अपने शपथ ग्रहण समारोह के बाद मेजबानी कर रहे हैं। ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) में ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के एक महीने से भी कम समय के भीतर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा और जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय की मेजबानी की है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। दोनों नेताओं की यह बातचीत आतंकवाद और उभरते खतरों से निपटने में खुफिया सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित रही। मोदी और ट्रंप बृहस्पतिवार को ‘व्हाइट हाउस’ में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘दोनों देश अपने लोगों के लाभ और हमारी धरती के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।’’ मोदी ने हिंदू-अमेरिकी गबार्ड को देश की शीर्ष खुफिया अधिकारी नियुक्त किए जाने पर बधाई दी। राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के रूप में गबार्ड की नियुक्ति को बुधवार को मंजूरी मिली थी। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement