Monday, April 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. US कांग्रेस में डोनाल्ड ट्रंप का संबोधन, बोले- 'दोस्त हो या दुश्मन, टैरिफ से समझौता नहीं'

US कांग्रेस में डोनाल्ड ट्रंप का संबोधन, बोले- 'दोस्त हो या दुश्मन, टैरिफ से समझौता नहीं'

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने US कांग्रेस को संबोधित किया है। उन्होंने कहा है कि 'अमेरिका इज बैक।' ट्रंप ने आगे ये भी कहा कि अमेरिका का गर्व और आत्मविश्वास वापस आ गया है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Mar 05, 2025 8:21 IST, Updated : Mar 05, 2025 14:43 IST
US कांग्रेस में ट्रंप का संबोधन।
Image Source : X (@REALDONALDTRUMP) US कांग्रेस में ट्रंप का संबोधन।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (भारतीय समयानुसार) अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया है। ट्रंप ने अपने संबोधन में खुद को इमीग्रेशन, अर्थव्यवस्था और सुरक्षा के मामले में तेज और निरंतर कार्रवाई का क्रेडिट दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संबोधन की शुरुआत में कहा- 'अमेरिका इज बैक'। उन्होंने कहा कि 6 सप्ताह पहले, मैंने इस कैपिटल के गुंबद के नीचे खड़े होकर अमेरिका के स्वर्ण युग की सुबह की घोषणा की थी। उसी पल से अमेरिका के इतिहास में महान और सबसे सफल युग को सुनिश्चित करने के लिए तेज और अथक कार्रवाई की गई है।

लोगों ने मुझे काम करने के लिए चुना- ट्रंप

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस में कहा कि हमने बीते 43 दिनों में उतना हासिल किया है जितना अधिकांश प्रशासनों ने 4 या 8 वर्षों में हासिल किया और हम तो अभी शुरुआत कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की  भावना, गर्व और आत्मविश्वास वापस आ गया है। अमेरिकी सपना अजेय है और हमारा देश वापसी की कगार पर है। ट्रंप ने कहा- "बीते 6 हफ्ते में मैंने लगभग 100 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं और 400 से अधिक कार्यकारी कार्रवाई की है। हमारे अद्भुत देश में कॉमन सेंस, सुरक्षा, आशावाद और धन को बहाल करने के लिए काम किया जा रहा है। लोगों ने मुझे काम करने के लिए चुना और मैं यह कर रहा हूँ।"

बाइडेन पर भी निशाना

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन पर भी निशाना साधा। ट्रंप ने कहा कि हमने हथियार वाली सरकार को खत्म कर दिया है जहां  एक मौजूदा राष्ट्रपति को मेरे जैसे अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी पर क्रूरतापूर्वक मुकदमा चलाने की अनुमति है। हमने अमेरिका में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता वापस ला दी है। ट्रंप ने ये भी बताया कि उन्होंने अंग्रेजी को अमेरिका की आधिकारिक भाषा बनाने के आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं।

पुरुष और महिला सिर्फ दो जेंडर

ट्रंप ने आगे कहा कि राष्ट्रपति पद पर बैठने के कुछ ही घंटों के भीतर, मैंने हमारी दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी। मैंने हमारे देश पर आक्रमण को रोकने के लिए अमेरिकी सेना और सीमा गश्ती दल को तैनात किया और उन्होंने क्या शानदार काम किया है। हमने अपने पब्लिक स्कूलों से आलोचनात्मक नस्ल सिद्धांत के जहर को हटा दिया है। मैंने एक आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिससे यह अमेरिकी सरकार की आधिकारिक नीति बन गई कि केवल दो जेंडर हैं, पुरुष और महिला।

टैरिफ से समझौता नहीं

अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए ट्रंप ने साफ कर दिया है कि चाहे अमेरिका का मित्र देश या या फिर दुश्मन, वह टैरिफ को लेकर कोई भी समझौता नहीं करेंगे। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जो भी टैरिफ हम पर अन्य देशों द्वारा लगाए जाएंगे, हम उन पर उतना ही टैरिफ लगाएंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने भारत, चीन, यूरोपियन यूनियन समेत अन्य देशों के खिलाफ  2 अप्रैल की तारीख से रेसिप्रोकल यानी जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। ट्रंप ने कहा है कि जो भी टैरिफ वे हम पर लगाएंगे, उतना ही हम उन पर लगाएंगे।

कमर्शियल और सैन्य जहाज निर्माण करेगा अमेरिका

अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- "अपने डिफेंस इंडस्ट्रियल बेस को बढ़ावा देने के लिए, हम कमर्शियल और सैन्य जहाज निर्माण सहित अमेरिकी जहाज निर्माण उद्योग को पुनर्जीवित करने जा रहे हैं। उस उद्देश्य के लिए, मैं आज रात घोषणा कर रहा हूं कि हम व्हाइट हाउस में जहाज निर्माण का एक नया कार्यालय बनाएंगे और इस उद्योग को अमेरिका में लाने के लिए विशेष टैक्स प्रोत्साहन देंगे।"

रूस-यूक्रेन जंग पर भी बोले ट्रंप

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- "मैं यूक्रेन में इस भयानक जंग को खत्म करने के लिए काफी प्रयास कर रहा हूं। लाखों यूक्रेनी और रूसी इसमें बेवजह मारे गए या घायल हुए हैं। इसका कोई अंत नहीं दिख रहा है। यूरोप ने यूक्रेन की रक्षा पर जितना खर्च किया है, उससे कहीं अधिक पैसा रूस से तेल और गैस खरीदने में खर्च किया है। हमने शायद 350 बिलियन डॉलर खर्च किए हैं। बाइडेन ने इस लड़ाई पर अधिक धन अधिकृत किया है। आज सुबह, मुझे यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से एक महत्वपूर्ण पत्र मिला, पत्र में लिखा है कि वह स्थायी शांति लाने के लिए यूक्रेन जल्द से जल्द बातचीत की मेज पर आने के लिए तैयार हैं। मैं सराहना करता हूं कि उन्होंने यह पत्र भेजा। इसके साथ ही, हमने रूस के साथ गंभीर चर्चा की और हमें मजबूत संकेत मिले हैं कि वे शांति के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने की अमेरिका की ऐसी कौन सी मदद, जिसको ट्रंप ने अपने संबोधन में खुलकर सराहा

'अप्रैल फूल डे' के कारण डोनाल्ड ट्रंप ने टाला ये बड़ा फैसला, आगे खिसका दी तारीख

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement