Raghunathpur Bihar Election Results 2025: बिहार की रघुनाथपुर विधानसभा सीट पर RJD उम्मीदवार ओसामा शहाब ने जीत दर्ज की है। ओसामा को कुल 88278 वोट मिले। उन्होंने 9248 वोट से जीत दर्ज की। दूसरे नंबर पर रहे जेडीयू के विकाश कुमार सिंह को 79030 वोट मिले। यहां पर मुख्य मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल (यूनाइटेड) के बीच माना जा रहा था। इसके अलावा, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी यहां से चुनावी मैदान में थे।
रघुनाथपुर सीट के प्रमुख उम्मीदवारों की बात करें तो यहां से इस बार आरजेडी ने बाहुबली नेता रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को चुनावी मैदान में उतारा था। जेडीयू ने विकास कुमार सिंह को टिकट दिया था, तो वहीं प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज से इस सीट पर राहुल कीर्ति चुनाव लड़ रहे थे।
2020 चुनाव का परिणाम
पिछले दो बार के चुनावी परिणाम की बात करें तो इस सीट पर आरजेडी के उम्मीदवार की जीत हुई है। 2020 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से आरजेडी के उम्मीदवार हरि शंकर यादव ने जीत दर्ज की थी। आरजेडी के उम्मीदवार को 67,757 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर इस सीट से लोजपा के उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह रहे थे। लोजपा के उम्मीदवार को 47,792 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर इस सीट पर जेडीयू के राजेश्व चौहान रहे थे। जेडीयू उम्मीदवार को 2020 के विधानसभा चुनाव में 26162 वोट मिले थे।
2015 चुनाव के नतीजे
2015 के विधानसभा चुनाव में इस पर आरजेडी के उम्मीदवार हरि शंकर यादव ने ही जीत दर्ज की थी। आरजेडी के उम्मीदवार ने भाजपा के उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह को हराया था। आरजेडी के उम्मीदवार को 61,042 वोट मिले थे। भाजपा के उम्मीदवार को 50420 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर इस सीट पर सीपीआई(एमएल)एल के उम्मीदवार अमरनाथ यादव रहे थे।
क्यों खास है रघुनाथपुर विधानसभा सीट?
रघुनाथपुर विधानसभा सीट राष्ट्रीय जनता दल के पारंपरिक मुस्लिम-यादव समीकरण का एक मजबूत केंद्र है, जिसमें मुस्लिम मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी है। इसके साथ ही, यह क्षेत्र राजपूत मतदाताओं के प्रभाव के लिए भी जाना जाता है। जेडीयू ने विकास कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है, जो मुख्य रूप से राजपूत समुदाय से आते हैं।