Monday, May 13, 2024
Advertisement

एयरटेल पेश करेगी पूर्ण मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी

नई दिल्ली: भारती एयरटेल तीन जुलाई को पूरे देश में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) लांच करेगी। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इस सुविधा के तहत कंपनी के पूरे देश के ग्राहक विभिन्न राज्यों

IANS IANS
Updated on: July 02, 2015 19:16 IST
एयरटेल पेश करेगी...- India TV Hindi
एयरटेल पेश करेगी पूर्ण मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी

नई दिल्ली: भारती एयरटेल तीन जुलाई को पूरे देश में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) लांच करेगी। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इस सुविधा के तहत कंपनी के पूरे देश के ग्राहक विभिन्न राज्यों में स्थानांतरित होने पर अपने मोबाइल नंबर को बरकरार रख पाएंगे। कंपनी ने हालांकि कहा कि जम्मू एवं कश्मीर, असम और पूर्वोत्तर जाने वाले ग्राहक सुरक्षा कारणों से ऐसा नहीं कर पाएंगे।

एयरटेल नेटवर्क के अंदर पोर्टिंग के अनुरोध पर 24 घंटे के भीतर कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी। कंपनी ने कहा, "जब तक अनुरोध पर कार्रवाई होगी एयरटेल के ग्राहक रोमिंग के दौरान मुफ्त इनकमिंग कॉल का लाभ उठा पाएंगे। ग्राहक अपने प्रीपेड बायलेंस को हस्तांतरित कर पाएंगे और पोस्टपेड अनबिल्ड/बिल्ड राशि को कैरी फॉरवर्ड कर पाएंगे।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement