Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2024: कमबैक हो तो ऐसा! RCB का बड़ा कारनामा, 5 साल के इंतजार के बाद किया ये कमाल

IPL 2024: कमबैक हो तो ऐसा! RCB का बड़ा कारनामा, 5 साल के इंतजार के बाद किया ये कमाल

RCB vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चिन्नास्वामी में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से हराया। इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है।

Written By: Mohid Khan
Published : May 13, 2024 6:45 IST, Updated : May 13, 2024 6:45 IST
RCB vs DC- India TV Hindi
Image Source : AP RCB का बड़ा कारनामा

RCB vs DC IPL 2024: आईपीएल 2024 में 62वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी की टीम ने 47 रनों से बाजी मारी। इस जीत के साथ आरसीबी ने प्लेऑफ की रेस में अपने आप को बरकरार रखा है। ये जीत आरसीबी की टीम के लिए काफी खास रही। इस मैच में को जीतने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक ऐसा कमाल किया जो वह पिछले 5 सालों में एक बार भी नहीं कर सकी थी। 

5 साल बाद आरसीबी का बड़ा कारनामा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर इस सीजन की लगातार 5वीं जीत हासिल की। खास बात ये है कि इस मैच में आरसीबी ने टारगेट का बचाव करते हुए मुकाबले को अपने नाम किया। बता दें आईपीएल में दो समय पर मुकाबले खेले जाते हैं। कुछ मैच दिन में 3:30 बजे से खेले जाते हैं और बाकी मैच शाम 7:30 बजे से खेले जाते हैं। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने घर पर 5 साल बाद रात के मुकाबले में टारगेट को डिफेंड करते हुए जीत अपने नाम की। इससे पहले आरसीबी ने साल 2019 में पंजाब किंग्स को अपने घर पर टारगेट को डिफेंड करते हुए हराया था। 

प्लेऑफ की रेस में आरसीबी 

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के बाद आरसीबी की टीम प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। टीम के 13 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक हैं। वहीं, आरसीबी को ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है। आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना होगा। लेकिन इस जीत से साथ-सा उसे बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा, तभी वह प्लेऑफ में अपनी जगह बना पाएंगी। खास बात ये है कि इस सीजन में आरसीसी ने शुरुआती 8 मैचों में से 1 मैच ही जीता था, लेकिन टीम ने शानदार कमबैक किया है। 

ऐसा रहा RCB vs DC मैच का हाल 

आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में ऋषभ पंत की जगह अक्षर पटेल ने टीम की कमान संभाली थी। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में आरसीबी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 188 रनों का टारगेट दिया। जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 140 रनों पर ऑलआउट हो गई। आईपीएल 2009 और 2016 के बाद ये तीसरी मौका है जब आरसीबी ने सीजन में लगातार 5 मैच जीते हैं। वहीं, 2011 में तो टीम ने लगातार 7 मैच जीते थे। 

ये भी पढ़ें

चेन्नई सुपर किंग्स नेट रन रेट में अभी भी RCB से आगे, पीछे करने के लिए RCB को इतने अंतर से जीतना होगा मैच

दिल्ली की हार के बाद नए कप्तान अक्षर पटेल ने इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार, दिया बड़ा बयान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement