Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

Micromax ने लॉन्च किया 3,499 रुपए में Bolt D303

नई दिल्ली: Micromax ने Bolt D303 स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत 3,499 रुपए रखी गई है। सबसे खास बात यह है इसमें 3G कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट है और यह 10 क्षेत्रीय भाषाओं को

India TV Business Desk India TV Business Desk
Updated on: July 10, 2015 13:36 IST
Micromax ने लॉन्च किया 3,499...- India TV Hindi
Micromax ने लॉन्च किया 3,499 रुपए में Bolt D303

नई दिल्ली: Micromax ने Bolt D303 स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत 3,499 रुपए रखी गई है। सबसे खास बात यह है इसमें 3G कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट है और यह 10 क्षेत्रीय भाषाओं को भी सपोर्ट करता है। इसमें 'स्वाइप' फीचर है जो ईजी इनपुट फंक्शन के साथ आता है। इसके अलावा आसान अनुवाद (ट्रांसलेशन) के लिए एक स्पेशल मैसेजिंग सर्विस भी है।

Micromax Bolt D303 एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। हैंडसेट में 4 इंच का WVGA (480x800) डिस्प्ले है। इसमें 1.3GHz dual-core प्रोसेसर है साथ ही साथ होगा 512MB RAM है। इस नए बजट स्मार्टफोन में 3.2MP का फिक्स्ड फोकस रियर और 0.3 MP का फ्रंट कैमरा है। Bolt D303 एक डुअल सिम, हैंडसेट में 4GB की इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए 3G, वाई-फाई, GPS, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो USB 2.0 और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स है। हैंडसेट में 1300mAh की बैटरी है और कंपनी का कहना है कि यह 4.5 घंटे का टॉक टाइम और 245 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है.

Micromax Bolt D303 स्मार्टफोन में चाट्ज (Chatz), क्लीन मास्टर (Clean Master), हॉटस्टार (Hotstar), हाउसिंग (Housing), न्यूज़हंट (NewsHunt), क्विकर (Quickr), स्कैनडिड (Scandid) और स्नैपडील (Snapdeal) ऐप प्रीलोडेड आएंगे. क्षेत्रीय भाषाओं के लिए फर्स्टटच ऐप बाजार (Firstouch App Bazaar) और फर्स्टटच लॉन्चर (Firstouch launcher) भी प्रीलोडेड होंगे.

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement