Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. कोरबा ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा, तंत्र मंत्र ने ली तीन लोगों की जान, तांत्रिक ने बताई चौंकाने वाली बात

कोरबा ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा, तंत्र मंत्र ने ली तीन लोगों की जान, तांत्रिक ने बताई चौंकाने वाली बात

छ्त्तीसगढ़ के कोरबा में बुधवार को तीन लोगों की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। रुपये दोगुना करने के लिए किए गए तंत्र मंत्र की वजह से जान गई। जानिए तांत्रिक ने क्या खुलासा किया है?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Dec 13, 2025 10:51 am IST, Updated : Dec 13, 2025 10:51 am IST
कोरबा में ट्रिपल मर्डर का खुलासा- India TV Hindi
Image Source : REPORTER कोरबा में ट्रिपल मर्डर का खुलासा

 

कोरबा शहर में बुधवार की रात हुए त्रिपल मर्डर के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, शवों के पोस्टमॉर्टम के बाद शॉट रिपोर्ट भी सामने आई है जिसमें तीन लोगों की  हत्या की बात सामने आई है। बता दें कि कबाड़ व्यवसाय से जुड़े चर्चित अशरफ मेमन सहित तीन लोगों के शव उनके कबाड़ यार्ड में मिले थे। पुलिस ने तंत्र-मंत्र के दौरान मर्डर की बात कही थी। जांच के दौरान अशरफ मेमन की जेब से सिगरेट के पैकेट मिले हैं, वहीं नीतीश के मुंह से नींबू और सुरेश साहू की जेब से भी नींबू बरामद हुआ है। तीनों को पतली रस्सी से गला घोंटकर मारा गया है।

24 साल के तांत्रिक ने की थी तंत्र मंत्र की क्रिया

पुलिस ने बिलासपुर कुदरी से ही पांच लोगों को हिरासत में लिया है। सबसे हैरान करने वाली बात तांत्रिक एक 24 साल का लड़का है, जिसका नाम आशीष दास है। वह बिलासपुर के आसपास का निवासी है। उससे पूछताछ के दौरान पुलिस ने सवाल किया तब इसका खुलासा हुआ कि यहां तंत्र विद्या की जा रही थी। तांत्रिक ने बताया कि वह एक-एक कर लोगों को कमरे के भीतर बुला रहा था और कमरे के भीतर नींबू, नारियल, रस्सी और अन्य सामग्री रखी हुई थी। वह एक व्यक्ति को जमीन पर बिठाकर उसके हाथ में नारियल पकड़ा देता था और इसके बाद गले में रस्सी लपेटी गई थी।

झरण क्रिया से हो गई मौत

इसके बाद रस्सी का एक सिरा दीवार से बंधा हुआ था और दूसरा सिरा कमरे के बाहर था। जहां कुछ लोग खड़े थे, जो रस्सी को खींच रहे थे। यही रस्सी तंत्र क्रिया में बैठे व्यक्ति के गले में बंधी थी इसी से नारियल भी बंधा हुआ था और रस्सी खींचने के कारण ही लोगों की मौत हुई है। तांत्रिक ने बताया कि यह एक तंत्र क्रिया है जिसे झरण कहा जाता है. इसमें गले में फंदा बनाकर रस्सी खींचने से पैसों की बरसात होती है. एक-एक कर इसी तरह तीन लोगों को बुलाया गया. जिससे उनकी मौत हुई है, यह अंधविश्वास का खेल है।

नींबू और रस्सी...मर गए तीन लोग

बताया जा रहा है कि बिलासपुर से एक तांत्रिक (बैगा) आशीष दास बुधवार शाम 4 बजे तीन अन्य साथियों के साथ कोरबा पहुंचा था। इसके बाद अशरफ मेमन के बरबसपुर स्थित स्क्रैप यार्ड में रात में तंत्र-मंत्र शुरू किया गया। राजेंद्र कुमार ने एक कमरे में तीनों मृतकों को बारी-बारी से बुलाया, उन्हें नींबू दिया और रस्सी से एक घेरा बनाया। इसके बाद उन्हें कमरे में बंद कर दिया और आधे से एक घंटे बाद खोलने को कहा। जब समय बीतने पर कमरा खोला गया, तो तीनों मृत पाए गए।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement