Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. आफ़ताब के पड़ोसियों का बड़ा खुलासा, मां-बाप को पता थी बेटे की करतूत, वारदात के बाद बदल दिया था घर

आफ़ताब के पड़ोसियों का बड़ा खुलासा, मां-बाप को पता थी बेटे की करतूत, वारदात के बाद बदल दिया था घर

आफ़ताब के पड़ोसी अब्दुल्ला खान ने बताया, ''15 दिन पहले आफ़ताब यहां आया था। उसने अपने मां-बाप को श्रद्धा से अलग होने की कहानी बताई थी। इसके बाद जब यहां पुलिस आई तो उसका परिवार यहां से शिफ्ट हो गया। उसके माता-पिता को सबकुछ पता था।''

Reported By : Rajesh Singh Edited By : Shashi Rai Published : Nov 15, 2022 02:56 pm IST, Updated : Nov 15, 2022 02:56 pm IST
 आफ़ताब के मां-बाप को पता थी बेटे की करतूत- India TV Hindi
Image Source : ANI आफ़ताब के मां-बाप को पता थी बेटे की करतूत

Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। आफ़ताब के पड़ोसियों ने खुलासा किया है कि उसके माता-पिता को इस घटना की जानकारी थी, शायद यही वजह थी उन्होंने यहां से अपना घर शिफ्ट कर लिया था। क्योंकि इस इमारत में पिछले 18 से 20 साल से यह परिवार रह रहा था। आफ़ताब के पड़ोसी अब्दुल्ला खान ने बताया, ''15 दिन पहले आफ़ताब यहां आया था। उसने अपने मां-बाप को श्रद्धा से अलग होने की कहानी बताई थी। इसके बाद जब यहां पुलिस आई तो उसका परिवार यहां से शिफ्ट हो गया। उसके माता-पिता को सबकुछ पता था।''

श्रद्धा के पिता ने क्या कहा? 

बता दें, दिल दहलाने वाले श्रद्धा मर्डर केस में मृतका के पिता ने 'लव जिहाद' के एंगल से भी जांच करने की मांग की है। साथ ही बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने भी इसकी आशंका जताते हुए निशाना साथा है। श्रद्धा के पिता का कहना है कि उन्हें लव जिहाद एंगल का शक है। साथ ही उन्होंने कहा कि ''हम आफताब के लिए मौत की सजा की मांग करते हैं। मुझे दिल्ली पुलिस पर भरोसा है और जांच सही दिशा में आग बढ़ रही है। श्रद्धा अपने चाचा के ज्यादा करीब थी मुझसे बहुत ज्यादा बात नहीं करती थी। मैं आफताब के संपर्क में कभी नहीं था। 

दूसरी लड़की को भी प्यार के जाल में फंसाया

श्रद्धा की हत्या से कुछ ही दिन बाद आफताब ने डेटिंग ऐप से एक दूसरी लड़की को प्यार के जाल में फंसाया। 20 से 25 दिन बाद आफताब उस लड़की को छतरपुर के उसी घर पर लेकर आया, जहां उसने श्रद्धा का मर्डर किया था और उसके शव के टुकड़े  छुपाकर रखे थे। घर में श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स पड़े थे और आफताब उस दूसरी लड़की के साथ संबंध बनाता था। आफताब ने मर्डर के बाद श्रद्धा के शव के टुकड़े फ्रिज के साथ-साथ अलमारी में भी छुपा दिए थे। 

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। क्राइम से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement