महाराष्ट्र के लातूर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। युवक ने फेसबुक लाइव के दौरान खुद के सीने पर चाकू मारकर आत्महत्या कर ली। ये घटना निलंगा तालुका के अंबुलगा बु के पास की है। जहां भरत बालाजी सागवे नाम के युवक ने फेसबुक लाइव पर आत्महत्या की घोषणा की। तभी खुद के सीने पर उसने चाकू घोंपकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक 32 साल का था।
पेड़ के नीचे बैठकर किया फेसबुक लाइव
भरत कई सालों से मुंबई में रह रहा था। वह 9 अगस्त को दोपहर करीब 12:30 बजे निलंगा शहर के लंबोतकर पेट्रोल पंप के पास एक आम के पेड़ के नीचे बैठकर फेसबुक लाइव कर रहा था। फेसबुक लाइव पर उसने कहा, 'मैं आत्महत्या कर रहा हूं।' इतना कहने के कुछ देर बाद उसने खुद के सीने में चाकू मार लिया। फेसबुक लाइव के दौरान युवक रोते हुए भी दिखा।
फेसबुक लाइव देखने के बाद परिजन हुए परेशान
फेसबुक लाइव देखने के बाद रिश्तेदारों ने उसे फोन करके समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने फोन बंद कर लिया था। युवक से कोई संपर्क नहीं हो सका। परिजनों के काफी तलाश के बाद वह एक पेट्रोल पंप के पास खून से लथपथ घायल अवस्था में पड़ा मिला। उसे तुरंत लातूर के सह्याद्री अस्पताल ले जाया गया,लेकिन इलाज के कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।
आत्महत्या की वजह का लगाया जा रहा पता
पुलिस की टीम इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने कहा कि अभी आत्महत्या के कारणों का कुछ पता नहीं चला है।
आसिफ पटेल की रिपोर्ट