Tuesday, January 13, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. नाबालिग ने अनजान शख्स ने शराब के लिए मांगे 10 रुपये, नहीं देने पर की हत्या

नाबालिग ने अनजान शख्स ने शराब के लिए मांगे 10 रुपये, नहीं देने पर की हत्या

विजयवाड़ा में एक नाबालिग ने अनजान व्यक्ति की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि उसने अनजान व्यक्ति से शराब के लिए 10 रुपये मांगे। पैसे देने से इनकार करने पर नाबालिग ने शख्स पर हमला कर दिया।

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Dec 19, 2025 10:44 pm IST, Updated : Dec 19, 2025 10:44 pm IST
शराब के पैसे न देने पर की हत्या।- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE शराब के पैसे न देने पर की हत्या।

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग ने एक व्यक्ति की महज 10 रुपये के लिए हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी शराब के नशे में था और उसने चाकू से हमला कर एक अनजान शख्स की हत्या कर दी। आरोपी ने शराब खरीदने के लिए अनजान व्यक्ति से 10 रुपये मांगे थे। पीड़ित ने पैसे देने से इनकार कर दिए, जिसके बाद आरोपी ने उस पर हमला कर दिया। हत्या की यह वारदात शराब की दुकान से कुछ ही दूरी पर हुई है। फिलहाल पुलिस ने इस घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। 

महज 10 रुपये के लिए की हत्या

पुलिस ने बताया कि 17 वर्षीय लड़का कथित तौर पर नशे की हालत में था। वह शराब की दुकान के पास पीड़ित के पास पहुंचा और शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे। मृतक की पहचान टाटाजी (49) के रूप में हुई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "शराब खरीदने के लिए 10 रुपये देने से इनकार करने पर एक नाबालिग ने उस व्यक्ति की हत्या कर दी।" टाटाजी ने पैसे देने से इनकार कर दिया जिसके बाद बहस शुरू हो गई। पुलिस ने बताया कि टाटाजी ने कथित तौर पर लड़के को पीटा, जिसके बाद वह चाकू लेकर आया और शराब की दुकान से लगभग 20 मीटर की दूरी पर उनपर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि बीएनएस की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

राजस्थान में शख्स ने की आत्महत्या

एक अन्य घटना में पाली जिले में 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि यह घटना बगड़ी नगर थाना क्षेत्र में हुई, जहां खोखरा गांव के रहने वाले राम लाल ने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार शर्मा ने बताया कि परिवार ने फसल बोने के लिए खेत ठेके पर लिया हुआ था और परिवार खेत में बनी दो झोपड़ियों में रह रहा था। पुलिस के अनुसार, रामलाल की मां ने सुबह उसे चाय पीने के लिए आवाज दी लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया और जब वह काफी देर तक नहीं आया तो मां झोपड़ी में गईं और उसे मृत पाया, जिसके बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी। 

यह भी पढ़ें-

सड़क पर खेल रहे बच्चे को शख्स ने दौड़कर फुटबॉल की तरह मारी लात, सामने आया CCTV फुटेज

कानपुर में दर्दनाक हादसा, युवक को 70 मीटर तक घसीटता गया डंपर; CCTV फुटेज आया सामने

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। क्राइम से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement