Monday, April 29, 2024
Advertisement

Delhi Covid Update: दिल्ली में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में 1,032 नए केस, पॉजिटिविटी रेट 3.64 फीसदी

दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या में गुरुवार को फिर से उछाल आया है। नए मामलों के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 18,98,173 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 26,184 है।

Khushbu Rawal Written by: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: May 12, 2022 20:16 IST
Covid Test- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE PHOTO) Covid Test

Highlights

  • गिरावट के बाद फिर कोरोना मामले 1 हजार के पार
  • कोरोना वायरस की वजह से एक शख्स की गई जान

Delhi Covid Update: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना मरीजों की संख्या में गुरुवार को फिर से उछाल आया है और दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1031 नए मामले सामने आए। वहीं, कोरोना वायरस की वजह से एक शख्स की जान भी चली गई जबकि संक्रमण दर 3.64 प्रतिशत रही।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इन नए मामलों के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 18,98,173 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 26,184 है।

फिर बढ़ाई गई टेस्टिंग की रफ्तार

वैसे मामलों में इजाफा देखने को मिला है तो टेस्टिंग भी ज्यादा कर दी गई है। पिछले दिनों में जो टेस्टिंग 15 हजार के करीब पहुंच गई थी अब वो आंकड़ा फिर 30 हजार के करीब दर्ज हो रहा है। पिछले 24 घंटे में 28386 कोरोना टेस्ट किए गए हैं।

दिल्ली में बुधवार को 3.34 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 970 नए मामले सामने आए थे जबकि एक मरीज की मौत हो गई थी। मंगलवार को यहां कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,118 नए मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण दर 4.38 प्रतिशत थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement