Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली चुनावों में इस प्रत्याशी को मिले सिर्फ 4 वोट, जानें किस पार्टी से लड़ा था चुनाव

दिल्ली चुनावों में इस प्रत्याशी को मिले सिर्फ 4 वोट, जानें किस पार्टी से लड़ा था चुनाव

दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है। इन चुनावों में एक तरफ जहां तमाम प्रत्याशियों ने हजारों में वोट पाए, वहीं एक प्रत्याशी ऐसे भी रहे जिन्हें कुल मिलाकर 4 वोट मिले।

Written By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Feb 08, 2025 22:06 IST, Updated : Feb 08, 2025 22:10 IST
Delhi Election News, Iswar Chand, Bharatrashtra Democratic Party
Image Source : PTI दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक प्रत्याशी ऐसे भी रहे जिन्हें सिर्फ 4 वोट मिले।

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल करते हुए आम आदमी पार्टी को करारी मात दी। बीजेपी ने जहां 70 में से 48 सीटों पर अपना परचम लहराया वहीं AAP 22 सीटों पर ही सिमट गई। यहां तक कि AAP सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अपना चुनाव हार गए। अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे थे और उन्हें बीजेपी के नेता प्रवेश वर्मा ने मात दी। इसी सीट पर एक अन्य प्रत्याशी ऐसे भी रहे, जिन्हें कुल मिलाकर सिर्फ 4 वोट मिले। खास बात यह रही कि इस सीट पर कुल 6 प्रत्याशी ऐसे रहे जो दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाए।

सिर्फ 4 वोट ही जुटा पाए BDP के ईश्वर चंद

भारतराष्ट्र डेमोक्रेटिक पार्टी से चुनाव लड़ रहे ईश्वर चंद को इन चुनावों में सिर्फ 4 वोट मिले। वह इस सीट से जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशी बीजेपी के प्रवेश वर्मा से कुल मिलाकर 30084 वोट पीछे रहे। प्रवेश वर्मा को इस सीट पर सबसे ज्यादा 30088 वोट मिले हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर रहे अरविंद केजरीवाल 25999 वोट हासिल करने में कामयाब रहे। कांग्रेस के संदीप दीक्षित वोटों के लिहाज से तीसरे नंबर पर रहे। EVM पर उनके नाम के आगे का बटन 4568 लोगों ने दबाया। इस तरह नई दिल्ली सीट पर टॉप 3 पोजिशन पर वही पार्टियां रहीं जिनके बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा था।

नई दिल्ली में 6 प्रत्याशियों को मिले 10 से कम वोट

नई दिल्ली विधानसभा सीट पर कुल 6 प्रत्याशी ऐसे रहे जिन्हें 10 से भी कम वोट मिले। खास बात यह है कि पूरी दिल्ली में और कहीं ऐसा देखने को नहीं मिला। इन प्रत्याशियो में ईश्वर चंद के अलावा भीम सेना के संघ नंद बौद्ध को 8 वोट, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) के मुकेश जैन को 8 वोट, राष्ट्रीय मानव पार्टी के नित्यानंद सिंह को 8 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी हैदर अली को 9 वोट और एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी पंकज शर्मा को 9 वोट मिले। इस तरह 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में कुल 6 प्रत्याशी ऐसे रहे जो दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू सके।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement