Thursday, March 28, 2024
Advertisement

केजरीवाल सरकार ने कोरोना वारियर महिला टीचर के परिजनों को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की

दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से जिस कोरोना वारियर महिला कॉन्ट्रेक्ट टीचर की मृत्यु हुई थी उसके परिजनों को दिल्ली सरकार ने 1 करोड़ रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 12, 2020 12:25 IST
Kejriwal govt announces compensation of Rs 1 crore to the family of Corona Warrior women teacher- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Kejriwal govt announces compensation of Rs 1 crore to the family of Corona Warrior women teacher

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से जिस कोरोना वारियर महिला कॉन्ट्रेक्ट टीचर की मृत्यु हुई थी उसके परिजनों को दिल्ली सरकार ने 1 करोड़ रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। बता दें कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के एक स्कूल की संविदा शिक्षिका और उसके पति की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई थी। निगम की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 45 वर्षीय शिक्षका को दो मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और चार मई को उसकी मौत हो गई जबकि पांच मई को आई जांच रिपोर्ट में वह संक्रमित पायी गई। 

Related Stories

कोविड-19 बीमारी से उसके पति की तीन मई को मौत हुई थी। दिल्ली भाजपा और नगर निगम शिक्षक संघ ने आम आदमी पार्टी सरकार से शिक्षिका के परिवार को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की मांग की थी। एनडीएमसी के एक अधिकारी ने कहा, ''शिक्षिका दिल्ली सरकार की राशन वितरण योजना के लिए तैनात थी। वह आखिरी बार 18 अप्रैल को काम पर आयी थी। उसे 25 अप्रैल को फिर से काम पर आना था लेकिन वह नहीं आयी। उसके दो बेटे हैं। उसके घर को दो बार संक्रमणमुक्त किया जा चुका है।'' 

दिल्ली के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शिक्षिका के निधन पर शोक व्यक्त किया। तिवारी ने कहा, ''शिक्षिका की मौत हो गई जबकि वह बुराड़ी में राशन वितरण करने की ड्यूटी में तैनात थी। दिल्ली सरकार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देनी चाहिए।''

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement