Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में जीरो बिजली बिल वालों की संख्या 17 लाख से कम, 70 फीसदी लोग करते हैं 2000 तक का भुगतान

दिल्ली में जीरो बिजली बिल वालों की संख्या 17 लाख से कम, 70 फीसदी लोग करते हैं 2000 तक का भुगतान

बीजेपी ने AAP पर बिजली सब्सिडी योजना और बढ़ते बिजली बिलों के मुद्दे पर दिल्लीवासियों को ‘‘गुमराह’’ करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। आधिकारिक सूत्रों ने बिजली विभाग के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया कि दिल्ली के 70 फीसदी से ज्यादा लोग बिजली बिल का भुगतान करते हैं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Oct 15, 2024 8:40 IST, Updated : Oct 15, 2024 8:40 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY प्रतीकात्मक तस्वीर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जीरो बिजली बिल पाने वाले लोगों की संख्या 17 लाख से कम है और कुल 59 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से 70 प्रतिशत लोग 500 रुपये से 2000 रुपये तक का मासिक बिल देते हैं। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह दावा किया। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने कहा कि दिल्ली में उसकी सरकार देश में पहली सरकार है जो प्रति माह 200 यूनिट मुफ्त बिजली और 400 यूनिट तक मासिक खपत पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है।

मुफ्त बिजली योजना को रोकना चाहती है बीजेपी- AAP

आप ने एक बयान में आरोप लगाया कि बीजेपी अधिकारियों पर दबाव बनाकर दिल्ली सरकार की मुफ्त बिजली योजना को रोकना चाहती है। वहीं बीजेपी की दिल्ली इकाई के एक प्रवक्ता ने आप पर बिजली सब्सिडी योजना और बढ़ते बिजली बिलों के मुद्दे पर दिल्लीवासियों को ‘‘गुमराह’’ करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

कितने लोग कितना चुकाते हैं बिजली बिल?

आधिकारिक सूत्रों ने बिजली विभाग के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया कि दिल्ली के 70 प्रतिशत से अधिक लोग बिजली बिल का भुगतान करते हैं, जिनमें से लगभग 40 प्रतिशत लोग 2000 रुपये से अधिक मासिक बिल का भुगतान करते हैं, 14 प्रतिशत लोग 1000-2000 रुपये के बीच तथा लगभग 11 प्रतिशत लोग 500-1000 रुपये के बीच मासिक बिल का भुगतान करते हैं।

बिजली रेंज उपभोक्ताओं का प्रतिशत
2000 से ज्यादा 40%
1000-2000 14%
500-1000 11%

दिल्ली में कुल घरेलू उपभोक्ताओं में से लगभग 28 प्रतिशत उपभोक्ता बिजली की खपत के लिए भुगतान नहीं करते हैं। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

सालों से नहीं भर रहे थे बिजली बिल, बंदूक के लाइसेंस रद्द का नोटिस मिलते ही जमा कराए 41 लाख रुपये

"मेरी तीन पीढ़ियों ने कभी कृषि बिजली बिल नहीं भरा", केंद्रीय मंत्री का बयान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement