Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली के सदर बाजार इलाके में बारिश के पानी में तार पड़ा होने से बड़ा हादसा, करंट लगने से युवक की मौत

दिल्ली के सदर बाजार इलाके में बारिश के पानी में तार पड़ा होने से बड़ा हादसा, करंट लगने से युवक की मौत

पुरानी दिल्ली के सदर बाजार इलाके की शेरावाली मार्केट में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। युवक मूल रूप से बिहार का रहने वाला था। वह मां के साथ रहता था।

Reported By: Kumar Sonu @Sonu_indiatv
Published : Jul 25, 2024 22:50 IST, Updated : Jul 25, 2024 23:01 IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में करंट लगने से एक और मौत का मामला सामने आया है। यह नया मामला पुरानी दिल्ली के सदर बाजार इलाके की शेरावाली मार्केट का है। दरअसल राकेश नाम का एक शख्स सदर बाजार इलाके में बनी झुग्गियों में रहता था और इस झुग्गी में ही छोटा सा ढाबा भी चलता था। गुरुवार शाम तकरीबन 6:00 बजे के करीब बारिश के पानी में करंट का तार पड़े होने की वजह से राकेश को करंट लगा जिसके चलते उसकी मौत हो गई। 

मां के साथ रहता था राकेश

राकेश बिहार का रहने वाला था और दिल्ली के सदर बाजार इलाके की झुग्गियों में अपनी मां के साथ रहता था। राकेश की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा है। बता दें कि दिल्ली में गुरुवार को बारिश हुई। इसकी वजह से कई जगहों पर जलजमाव देखा गया।

पहले भी हो चुके हैं इस तरह के हादसे

इससे पहले भी दिल्ली में बारिश के पानी में उतरे करंट की वजह से कई लोगों की मौत हो चुकी है। 28 जून को किराड़ी इलाके में राजेश नाम के शख्स की मौत हुई थी। 13 जुलाई भजनपुरा थाना क्षेत्र में पूनम नाम की महिला की मौत हुई थी। 22 जुलाई को पटेल नगर इलाके में यूपीएससी अभ्यर्थी की मौत हुई थी।  चौथा मामला दिल्ली के सदर बाजार इलाके का है यहां राकेश नाम के शख्स की मौत हुई है।

दिल्ली में शुक्रवार को बारिश का अलर्ट

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में बृहस्पतिवार सुबह बारिश हुई। इस दौरान न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी ने राजधानी में 28 जुलाई तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement