Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली के नए सीएम का शपथ ग्रहण, केजरीवाल और आतिशी को भी भेजा गया न्योता, नहीं आएंगे नीतीश

दिल्ली के नए सीएम का शपथ ग्रहण, केजरीवाल और आतिशी को भी भेजा गया न्योता, नहीं आएंगे नीतीश

दिल्ली के नए सीएम का शपथ ग्रहण कल यानी गुरुवार की दोपहर में होगा। इसके लिए निमंत्रण पत्र पूर्व मुख्यमंत्रियों केजरीवाल और आतिशी को भी भेजा गया है। बिहार के सीएम नीतीश नहीं आएंगे, दोनों डिप्टी सीएम आएंगे।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Feb 19, 2025 01:30 pm IST, Updated : Feb 19, 2025 01:30 pm IST
केजरीवाल आतिशी को न्योता, नहीं आएंगे नीतीश- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO केजरीवाल आतिशी को न्योता, नहीं आएंगे नीतीश

दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा? यह सवाल पर चल रहा सस्पेंस आज खत्म होने जा रहा है। कुछ ही घंटे में नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो जाएगा। बीजेपी आज दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाने जा रही है। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण पत्र भी आ गया है और निमंत्रण पत्र अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी को भी भेजा गया है। नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण कल यानी 20 फरवरी की दोपहर रामलीला मैदान में होगा। नए मुख्यमंत्री को लेकर कई नामों पर चर्चा चल रही है, लेकिन इसमें सबसे प्रमुख नाम  प्रवेश वर्मा का है, जिन्होंने नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को हराया था।

दिल्ली के सीएम शपथ ग्रहण समारोह में नेताओं और फिल्मी सितारों के अलावा खास मेहमानों को भी निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है, जिनमें झुग्गी बस्ती के अध्यक्ष, महिला/पुरुष ऑटो ड्राइवर, कैब ड्राइवर और दिल्ली के किसान नेताओं के नाम शामिल है।

नहीं आएंगे बिहार के सीएम नीतीश 

 

दिल्ली सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे। बिहार में चल रही यात्रा की वजह से सीएम नीतीश शामिल नहीं होंगे। जेडीयू की तरफ से कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और मुंगेर से सांसद व केंद्रीय मंत्री राजीव रंजव उर्फ लल्लन सिंह पार्टी की तरफ दिल्ली के सीएम के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे। इसके साथ ही बिहार के दोनों डिप्टी सीएम शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement