Saturday, April 27, 2024
Advertisement

बिहार बोर्ड: किसान की बेटी ने लहराया परचम, कॉमर्स में किया स्टेट टॉप

बिहार बोर्ड: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार को जारी इंटरमीडिएट 2023 के रिजल्ट में औरंगाबाद जिले के किसान की बेटी सौम्या शर्मा ने इंटर कॉमर्स में स्टेट टॉप की है।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Akash Mishra Published on: March 21, 2023 19:31 IST
कॉमर्स टॉपर सोम्या शर्मा- India TV Hindi
कॉमर्स टॉपर सोम्या शर्मा

बिहार बोर्ड: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार को जारी इंटरमीडिएट 2023 के रिजल्ट में औरंगाबाद जिले के किसान की बेटी सौम्या शर्मा ने इंटर कॉमर्स में स्टेट टॉप की है। बता दें कि सौम्या शर्मा औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के जाखिम पड़रिया गांव की रहने वाली है। इनके पिता अरविंद शर्मा किसान हैं और इनकी माता अनिता देवी गृहणी हैं। 

बचपन का था सपना

पता चला कि वर्तमान समय में सौम्या शर्मा औरंगाबाद शहर के श्री कृष्णा नगर मोहल्ले में रहकर महाराजगंज रोड स्थित हरिओम कॉमर्स क्लासेस में कोचिंग क्लास करती थी। सौम्या शर्मा औरंगाबाद शहर के ही सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय की छात्रा हैं। सौम्या शर्मा का बचपन से ही सपना था कि वे अपनी मेहनत के बदौलत पढ़ाई कर अपने जिला व राज्य का नाम रोशन करें। 

कोचिंग के निदेशक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पिछले कई सालों से हमारे कोचिंग की छात्रा रही है। पढ़ने में काफी मेहनत की थी और यह आगे चलकर देश का नाम रोशन करना चाहती है।

पिछले साल से मिली बढ़त 
आपको बता दें कि बिहार में 12वीं के बोर्ड एग्जाम्स 1 से 11 फरवरी 2023 तक आयोजित किए गए थे। वहीं, 123 केंद्रों पर 69,44,777 कक्षा 12 की उत्तर पुस्तिकाओं को चेक किया गया है। बता दें कि कुल 1304586 छात्रों में से 1091948 छात्र पास हुए हैं। और बात अगर पर्सेंटेज में करें तो 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 83.7 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है। वहीं पिछले साल की बात करें तो कुल 80.15 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफतला हासिल की थी। 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement