Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. योगी सरकार का बड़ा ऐलान, रिटायर अग्निवीरों को यूपी पुलिस और पीएसी में मिलेगी छूट

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, रिटायर अग्निवीरों को यूपी पुलिस और पीएसी में मिलेगी छूट

योगी सरकार ने ऐलान किया है कि एक्स अग्निवीरों को यूपी पुलिस और पीएसी यानी प्रादेशिक आर्म्‍ड कांस्टेबुलरी में प्रियॉरिटी दी जाएगी।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Jul 26, 2024 17:06 IST, Updated : Jul 26, 2024 17:39 IST
मुख्यमंत्री योगी...- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। उत्तराखंड के ऐलान के बाद यूपी की योगी सरकार ने ऐलान किया है कि रिटायर अग्निवीरों को यूपी पुलिस और पीएसी प्रियॉरिटी दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान करते हुए कहा है कि रिटायर अग्निवीरों को यूपी पुलिस और पीएसी में प्राथमिकता दी जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि किसी भी देश और समाज के लिए प्रगति और समृद्धि के नित नए प्रतिमान स्थापित करने के लिए समय-समय पर होने वाला रिफॉर्म अत्यंत महत्वपूर्ण होता रहता है।

देश मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा

आगे कहा कि लगातार हर एक क्षेत्र में पिछले 10 साल में बेहतरीन रिफ़ॉर्म करके देश की अर्थव्यवस्था को एक सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाने और दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में भारत को स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में काफी कदम उठाए गए, रिफॉर्म किए गए। स्वाभाविक रूप से एक तरफ हम समृद्धि के नित नई ऊंचाई छुएं दूसरी तरफ अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा को भी उतना ही महत्व देना होगा।

अग्निवीर योजना को लेकर युवाओं में उत्साह

आगे कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को भी चाहे वह सेना में उनके साजों सामान में आत्मनिर्भरता को प्राप्त करने का कार्य हो या फिर सेना के आधुनिकीकरण से जुड़े हुए एक त्वरित निर्णय लेने का कार्य हो, सेना भी इस  रिफॉर्म के साथ आगे बढ़ी है। आज अत्याधुनिक फाइटर विमान सेना के पास हैं, डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग कॉरिडोर यूपी और तमिलनाडु में विकसित हो रहा है। यूपी में डिफेंस कॉरिडोर में हजारों करोड़ रुपये का निवेश आया है। ऐसे ही भारत ने बहुत सारी चीजों में लंबी छलांग लगाई है। स्वाभाविक रूप से सेना भी इस रिफॉर्म के साथ आगे बढ़ सके अग्निवीर की योजना सेना में लाई गई है। युवाओं के मन में एक उत्साह है, 10 लाख युवा अग्निवीर के रूप में अपनी सेवा देने के लिए आगे बढ़ रहे हैं।

सीएम ने विपक्ष की लगाई क्लास

सीएम ने कहा कि दुर्भाग्य है कि कुछ राजनीतिक दल के लिए स्वयं की राजनीति देश से बड़ी हो गई है। उनका काम ही है कि हर रिफॉर्म में, हर प्रगति वाले काम में टांग अड़ाना, गुमराह करना, अनावश्यक बाधा पैदा करना, भड़काने के लिए बयानबाजी करना और लगातार वे ऐसे काम कर रहे हैं। अब जो युवा अग्निवीर में ट्रेंड होकर देश की सेवा करेंगे उन्हें सेना में भी अच्छा अवसर मिलेगा। ऐसे ही पैरामिलिट्री में, सिविल पुलिस में और विभिन्न सर्विस में उन्हें समायोजन करने के लिए अवसर दिए जा रहे हैं।

किया बड़ा ऐलान

अब उत्तर प्रदेश सरकार ने भी इसे लेकर ऐलान किया है कि अग्निवीर जब अपनी सेवा के बाद वापस आएंगे, उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस सेवा में, पीएसी में इन नौजवानों को प्राथमिकता के आधार पर समायोजन की सुविधा देगी। उनके लिए एक निश्चित आरक्षण की सुविधा उत्तर प्रदेश पुलिस में उपलब्ध कराएंगे। 

ये भी पढ़ें:

ITBP में भी अब दी जाएगी रिटायर अग्निवीरों को छूट, गृह मंत्रालय ने जारी किए आदेश

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement