Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. BPSC 69th CCE Mains Result: बीपीएससी 69वीं सीसीई मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित, कब होंगे इंटरव्यू; जानें

BPSC 69th CCE Mains Result: बीपीएससी 69वीं सीसीई मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित, कब होंगे इंटरव्यू; जानें

BPSC 69th CCE Mains Result: जिन उम्मीदवारों ने बीपीएससी 69वीं सीसीई मुख्य परीक्षा में भाग लिया था उन सभी को रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है। बीपीएससी 69वीं सीसीई मुख्य परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किए जा चुके हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Sep 01, 2024 10:52 IST, Updated : Sep 01, 2024 11:40 IST
बीपीएससी 69वीं सीसीई मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित- India TV Hindi
Image Source : FILE बीपीएससी 69वीं सीसीई मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित

BPSC 69th CCE Mains Result: जो उम्मीदवार बीपीएससी 69वीं सीसीई मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे उन सभी के लिए एक शानदार खबर है।  बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सीसीई 69वीं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया गया है। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्म में अपलोड किया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी रोल नंबर का उपयोग करके bpsc.bih.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं।

1005 कैंडिडेट्स उत्तीर्ण हुए

आयोग ने बताया कि मुख्य परीक्षा में 3,444 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 1,005 उत्तीर्ण हुए हैं। आयोग ने उनके रोल नंबर प्रकाशित कर दिए हैं। आयोग ने यह भी बताया कि वित्त प्रशासनिक अधिकारी(Finance Administrative Officer) एवं समकक्ष पदों के लिए 913 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 262 उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें से 262 उम्मीदवार वित्त प्रशासनिक अधिकारी साक्षात्कार के लिए, 27 उम्मीदवार सीडीपीओ साक्षात्कार के लिए और 1 उम्मीदवार डीएसपी साक्षात्कार के लिए योग्य पाए गए हैं।

BPSC 69th CCE Mains result out: कैसे करें चेक 

  • सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर, "रिजल्ट" लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर "69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा परिणाम" लिंक ढूंढें और चुनें।
  • इसके बाद परिणाम पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अब खोजने के लिए "CTRL + F" दबाएं और अपना रोल नंबर दर्ज करें।
  • यदि आपका रोल नंबर सूचीबद्ध है, तो आपने परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है।
  • आखिरी में BPSC 69वीं परिणाम पीडीएफ डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।

कब होगा इंटर्व्यू 

आयोग ने कहा कि 69वीं सीसीई के लिए साक्षात्कार की तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी। बता दें कि इस राउंड का महत्व काफी अधिक है, क्योंकि इनमें 120 अंक होते हैं, जिससे यह चरण सभी सिविल सेवा उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण हो जाता है। 

ये भी पढ़ें- यूपी DGP प्रशांत किशोर का बयान, बोले- करीब 40 हजार पुलिसकर्मियों की जल्द होगी भर्ती

आखिर कितनी पढ़ी लिखी हैं गोल्ड मेडलिस्ट Avani Lekhara? 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement