Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. NIRF 2024 Rankings: ये हैं देश के टॉप 5 मेडिकल संस्थान, AIIMS दिल्ली पहले स्थान पर

NIRF 2024 Rankings: ये हैं देश के टॉप 5 मेडिकल संस्थान, AIIMS दिल्ली पहले स्थान पर

NIRF 2024 Rankings: एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में मेडिकल कैटेगरी में AIIMS नई दिल्ली ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। आप नीचे खबर में टॉप 5 की लिस्ट को देख सकते हैं।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Aug 12, 2024 17:09 IST, Updated : Aug 12, 2024 17:16 IST
एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में देश के टॉप 5 मेडिकल संस्थान- India TV Hindi
Image Source : PTI(FILE) एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में देश के टॉप 5 मेडिकल संस्थान

NIRF 2024 Rankings: एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 को एजुकेशन मिनिस्ट्री ने आज यानी 12 अगस्त को जारी कर दिया है। कंप्लीट रैंकिंग लिस्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इसमें मेडिकल कैटेगरी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS)  नई दिल्ली ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। 

इस साल भी AIIMS नई दिल्ली ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। जबकि चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) दूसरे स्थान पर है। आप नीचे लिस्ट में टॉप 5 मेडिकल संस्थानों के नाम को देख सकते हैं। 

देश में टॉप 5 मेडिकल संस्थानों की लिस्ट 

  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स दिल्ली
  • स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, चंडीगढ़
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
  • राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु
  • जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, पुडुचेरी

बता दें कि साल 2023 में संस्थानों के शीर्ष तीन स्थान 2022 NIRF रैंकिंग के समान थे। AIIMS दिल्ली टॉप स्थान पर था, पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ ने रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया और क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर तीसरे स्थान पर रहा था। 

जानकारी दे दें कि रैंकिंग पांच मापदंडों पर तैयार की गई है जिसमें शिक्षण अधिगम और संसाधन, शोध और पेशेवर अभ्यास, स्नातक परिणाम, आउटरीच और समावेशिता, और धारणा शामिल हैं। उच्च शिक्षण संस्थानों को 13 श्रेणियों में सूचीबद्ध किया गया है जिसमें समग्र, विश्वविद्यालय, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, कानून, वास्तुकला, कॉलेज, शोध संस्थान, फार्मेसी, दंत चिकित्सा, कृषि और अनुमत क्षेत्र, और नवाचार शामिल हैं। इस वर्ष, भाग लेने वाले संस्थानों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि इस साल कुल 10,885 संस्थानों ने NIRF Ranking 2024 के लिए आवेदन किया था।

ये भी पढ़ें- NIRF Rankings 2024 जारी, IIT मद्रास देश में टॉप स्थान पर; देखें टॉप 10 की लिस्ट

NIRF Ranking 2024: IIT मद्रास नंबर 1 घोषित, देखें टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट
NIRF Rankings 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी का हिंदू कॉलेज देश का बेस्ट कॉलेज, देखें टॉप 10 की लिस्ट

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement