Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. University Admission 2024: यूनिवर्सिटिज में अब छात्र साल में दो बार ले सकेंगे एडमिशन, UGC चेयरमैन ने दिया अपडेट

University Admission 2024: यूनिवर्सिटिज में अब छात्र साल में दो बार ले सकेंगे एडमिशन, UGC चेयरमैन ने दिया अपडेट

UGC चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि अब देश की सभी यूनिवर्सिटिज में छात्र साल में दो बार एडमिशन ले सकेंगे।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Jun 11, 2024 13:15 IST, Updated : Jun 11, 2024 13:15 IST
CUET UG- India TV Hindi
Image Source : FILE देश भर की यूनिवर्सिटिज में अब छात्र साल में दो बार ले सकेंगे एडमिशन

देश भर की यूनिवर्सिटीज और डिग्री कॉलजों में इस साल एडमिशन कराने जा रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। अब यूनिवर्सिटिज या कॉलेजों में छात्र साल में 2 बार एडमिशन ले सकेंगे। यूनिवर्सिटीज ग्रांट कमीशन (UGC) के चेयरमैन एम.जगदीश कुमार ने आज, 11 जून 2024 को इसकी जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक यूजीसी यूनिवर्सिटीज को अब ये छूट दी जाएगी कि वे साल में दो बार एडमिशन प्रक्रिया आयोजित कर सकें।

दुनिया की कर सकेंगे बराबरी

UGC अध्यक्ष ने कहा कि साल में दो बार एडमिशन की प्रक्रिया आयोजित करके भारतीय उच्च शिक्षा संस्थान भी ग्लोबल लेवल पर चल रही एकेडमिक स्टैंडर्ड्स की बराबरी कर सकेंगे। जानकारी दे दें कि इससे पहले यानी अब तक देश भर की यूनिवर्सिटीज व कॉलेजों में ग्रेजुएट व पोस्टग्रेजुएट कोर्सों के लिए साल में एक बार एडमिशन लिया जाता है। जानकारी के मुताबिक, आयोग का यह फैसला इसी एकेडमिक सेशन यानी 2024-25 से ही लागू होगा, जिसके बाद हायर एजुकेशनल इंस्टिट्यूट जुलाई-अगस्त के बाद छात्रों को जनवरी-फरवरी में भी एडमिशन दे सकेंगे।

अभी तक सिर्फ ही बार होता रहा है एडमिशन

देश भर के गवर्मेंट यूनिवर्सिटीज, प्राइवेट यूनिवर्सिटीज, डीम्ड यूनिवर्सिटीज और सम्बद्ध डिग्री कॉलेजों में रेगुलर ग्रेजुएट कोर्सों में इस वर्ष एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- यूजी (CUET UG 2024) का आयोजन हाल ही में 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई को किया गया था। इसके बाद से इस परीक्षा में शामिल हुए लाखों छात्रों को अब आंसर-की जारी होने का इंतजार है, इसके बाद उनसे एजेंसी उनके ऑब्जेक्शन मांगेगी। इन ऑब्जेक्शन्स की रिव्यू करने के बाद रिजल्ट जारी होगा और छात्रों के NTA स्कोर जारी होंगे, जिसके आधार पर छात्रों को विभिन्न यूनिवर्सिटी व कॉलेज में एडमिशन मिलेगा। 

जानकारी दे कें कि यह एंट्रेंस एग्जाम अभी तक साल में एक ही बार आयोजित की रही है। माना जा रहा कि अब साल में दो बार एडमिशन लिए जाने से छात्रों को काफी फायदा मिलेगा।

(इनपुट- पीटीआई)

ये भी पढे़ें:

NEET गड़बड़ी मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, अब क्या दोबारा होंगे एग्जाम?

बिहार में बढ़ा दी गईं गर्मी की छुट्टियां, अब इस तारीख तक बंद रहेंगे सभी स्कूल; टीचर्स की भी रहेगी छुट्टी

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement