Saturday, April 27, 2024
Advertisement

UPSEE Result 2020: यूपीएसईई का रिजल्ट हुआ जारी, बीटेक में मुरादाबाद के सत्यम सक्सेना टॉपर

UPSEE प्रवेश परीक्षा परिणाम 2020 15 अक्टूबर, 2020 को घोषित कर दिया गया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए हैं वे नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं ।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 15, 2020 13:08 IST
UPSEE 2020 Result declared check results online here are...- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE UPSEE 2020 Result declared check results online here are the steps

UPSEE परिणाम 2020: UPSEE प्रवेश परीक्षा परिणाम 2020 15 अक्टूबर, 2020 को घोषित कर दिया गया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए हैं वे नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। परीक्षा में कुल 91.78 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे हैं ।परीक्षा के लिए एक लाख 60 हजार विद्यार्थियों ने रजिस्टर करवाया था जबकि एक लाख 34 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

बीटेक का परिणाम 93 प्रतिशत, बीफार्मा का 81 प्रतिशत और बीआर्क का 99 प्रतिशत रहा।

बीटेक में मुरादाबाद के सत्यम सक्सेना, बीफार्मा में मुजफ्फरनगर की रिद्धि सिंघल व बीआर्क में दिल्ली की आयुषी पटवारी टॉपर बनीं। जबकि एमबीए में लखनऊ के गौरव गोविल ने पहला स्थान प्राप्त किया। एमसीए में कानपुर के हर्षित ओमर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

इस साल, राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के लिए 1.15 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए उत्तीर्ण अंक 25 फीसदी हैं, जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह 20 फीसदी अंक हैं। जिन लोगों को कट-ऑफ के बराबर या उससे अधिक अंक मिलते हैं उन्हें पास माना जाता है।

इससे पहले varsity ने M Tech / M Pharma / M Arch / MURP / M Des प्रवेश परीक्षा का परिणाम 12 अक्टूबर, 2020 को जारी किया था। यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों के लिए उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (UPSEE) 2020 20 सितंबर, 2020 को आयोजित की गई थी। UPSEE 2020 प्रवेश परीक्षा देश के विभिन्न हिस्सों में 206 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें 187 केंद्र उत्तर प्रदेश और 19 में थे। केंद्र राज्य के बाहर थे।

UPSEE रिजल्ट 2020: कैसे चेक करें

  1.     आधिकारिक वेबसाइट---upsee.nic.in पर जाएं
  2.     होम पेज पर परिणाम लिंक के लिए जाँच करें
  3.     यूपीएसईई रोल नंबर और जन्मतिथि के अपने विवरण भरें
  4.     अपना UPSEE परिणाम 2020 देखें
  5.     परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए एक प्रतिलिपि सहेजें।

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement