Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. SSC के 26,053 पदों पर अप्लाई करने की तारीख जल्द होगी खत्म, ऐसे करें आवेदन; हाथ से न जाने दें ये सुनहरा मौका

SSC के 26,053 पदों पर अप्लाई करने की तारीख जल्द होगी खत्म, ऐसे करें आवेदन; हाथ से न जाने दें ये सुनहरा मौका

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो ये मौका हाथ से न जाने न पाए। SSC ने हाल में ही 26,053 पदों पर वैकेंसी निकाली है, जिनमें 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक आवेदन कर सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jul 17, 2024 12:33 IST, Updated : Jul 17, 2024 12:33 IST
सरकारी नौकरी- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO सरकारी नौकरी

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कई पदों के लिए भर्ती निकाले हैं। जिसमें आवेदन करने के लिए अब अंतिम तारीख निकट है। बता दें कि अभी इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है तो जो उम्मीदवार इसमें शामिल होना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में विभिन्न श्रेणियों के तहत कक्षा 10 पास और डिग्री धारकों दोनों आवेदन कर सकते हैं। 

बता दें कि टियर 1 (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) सितंबर और अक्टूबर 2024 में आयोजित की जाएगी, जबकि टियर 2 परीक्षा दिसंबर 2024 में होगी। परीक्षा केंद्र केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टायम, कोझीकोड, त्रिशूर और कोच्चि में बनाए जाएंगे। हर आवेदक को प्राथमिकता के क्रम में अधिकतम तीन पसंदीदा केंद्र चुनना होता है।

कुल कितनी वैकेसी

एसएससी- सीजीएल (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल)

पद: 17,727
आयु सीमा: 20-32 वर्ष
योग्यता: डिग्री
अंतिम तारीख: 24 जुलाई, 2024

एसएससी- एमटीएस (मल्टी टास्किंग स्टाफ - नॉन-टेक्निकल)

पद: 8,326
आयु सीमा: 18-25 वर्ष
योग्यता: एसएसएलसी (10वीं कक्षा)
अंतिम तारीख: 27 जुलाई, 2024

सेलेक्शन प्रोसेस

एग्जाम: टियर-I और टियर-II (ऑब्जेक्टिव मल्टीपल च्वाइस फॉर्मेट)
निगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50
टियर-I सब्जेक्ट: जनरल इटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटिव एप्टिट्यूड, इंग्लिश लैग्वेज
टियर-II अनुभाग: मैथ, रिजनिंग, जनरल इटेलिजेंस, इंग्लिश लैग्वेज, जनरल अवेयरनेस, कंप्यूटर नॉलेज

कितने नंबर के प्रश्न?

एग्जाम के दूसरे चरण में तीन सेक्शन शामिल हैं। पहले सेक्शन में मैथ के 30 प्रश्न और रिजनिंग और जनरल इंटेलिजेंस से 30 प्रश्न पूछे जाने हैं, कुल 60 प्रश्न 180 अंकों के हैं। इस सेक्शन को पूरा करने के लिए एक घंटे का समय मिलेगा। दूसरे सेक्शन में इंग्लिश सेक्शन एंड कंपहेंशन से 45 प्रश्न हैं, साथ ही जनरल अवेयरनेस से 25 प्रश्न हैं, कुल 70 प्रश्न हैं और 210 नंबर हैं। उम्मीदवारों के पास इस सेक्शन के लिए भी 1 घंटे का समय है। 

इसके अतिरिक्त, कंप्यूटर नॉलेज के लिए एक तीसरा सेक्शन है, जिसमें 60 नंबर्स के 20 प्रश्न पूछे जाने हैं, जिसमें 15 मिनट का समय दिया जाएगा। तीनों खंड एक ही दिन आयोजित किए जाते हैं। टियर 2 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को उसी दिन एक स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट से भी गुजरना होगा। टाइपिंग टेस्ट की अवधि 15 मिनट है। जूनियर स्टैटिकल ऑफिसर और स्टैटिकल इंवेस्टिगेटर ग्रेड 2 के पदों के लिए आवेदकों को स्टैटिकल पर पेपर 2 भी देना होगा, जिसमें 100 प्रश्न होंगे और 200 अंक होंगे और इसे दो घंटे की समय सीमा के भीतर हल करना होगा।

कैसे करें आवेदन?

सबसे पहले एसएसएसी के आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in पर जाएं और अपना रजिस्ट्रे्शन करें।
फिर एसएससी- सीजीएल (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल) और एसएससी- एमटीएस (मल्टी टास्किंग स्टाफ - नॉन-टेक्निकल) लिकं पर क्लिक करें
इसके बाद ऑनलाइन आवेदन करें।
फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
अंत में इसका प्रिंट निकाल कर रख लें, जिससे भविष्य में काम आ सके।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement