Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

पश्चिमं बंगाल की 42 लोकसभा सीटों का हाल, जानें कौन कहां से चल रहा है आगें

प. बंगाल में एक बार फिर से TMC का नंबर बढ़ता दिख रहा है लेकिन टक्कर अभी भी कांटे की लग रही है। 42 सीटों पर आए शुरुआती रुझानों में BJP और TMC के बीच करीब जंग चल रही है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 23, 2019 11:10 IST
West Bengal- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV West Bengal

कोलकाता: प. बंगाल में एक बार फिर से TMC का नंबर बढ़ता दिख रहा है लेकिन टक्कर अभी भी कांटे की लग रही है। 42 सीटों पर आए शुरुआती रुझानों में BJP और TMC के बीच करीब जंग चल रही है। TMC 23 सीटों पर, BJP 17 सीटों पर और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो शुरुआती रुझानों में आसनसोल लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस की अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी मुनमुन सेन से 3448 मतों से आगे चल रहे हैं। कूचबिहार लोकसभा सीट से भाजपा के निशीथ प्रमाणिक तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार परेश चंद्र अधिकारी से 1225 मतों से आगे हैं। 

वहीं, हुगली लोकसभा सीट से भाजपा की लॉकेट चटर्जी तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार रत्न डी नाग से 2175 वोट से आगे चल रही हैं। उलुबेरिया सीट से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार सजदा अहमद भाजपा के जॉय बनर्जी से 920 वोट से आगे हैं। आपको बता दें कि पश्चिमं बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है। 

राज्य में 11 अप्रैल से शुरू हो कर सात चरणों में चुनाव हुए थे। चुनाव में 54 महिलाओं समेत 466 उम्मीदवार मैदान में थे। मतगणना केंद्रों पर 100 मीटर के दायरे के भीतर धारा 144 के तहत निषेद्याज्ञा लागू होने के अलावा तीन चरणों का सुरक्षा घेरा होगा। मतगणना केंद्रों पर केवल अधिकृत व्यक्तियों को प्रवेश की अनुमति होगी। 42 लोकसभा सीटों में से प्रत्येक के लिए मतगणना पर्यवेक्षक होंगे जो पूरी प्रक्रिया पर नजर रखेंगे। हर मतगणना केंद्र पर एक एक वीडियोग्राफर गणना प्रक्रिया की रिकॉर्डिंग करेगा। सभी मतगणना केंद्र सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं। निर्वाचन आयोग की ओर से प्रत्येक चरण की मतगणना के अंत में रूझानों की घोषणा की जाएगी।

पश्चिमं बंगाल की 42 लोकसभा सीटों का हाल, देखें, कौन कहां से चल रहा है आगें

West Bengal Lok Sabha Seats Result

West Bengal Lok Sabha Seats Result

West Bengal Lok Sabha Seats Result

West Bengal Lok Sabha Seats Result

West Bengal Lok Sabha Seats Result

West Bengal Lok Sabha Seats Result

West Bengal Lok Sabha Seats Result

West Bengal Lok Sabha Seats Result

West Bengal Lok Sabha Seats Result

West Bengal Lok Sabha Seats Result

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Lok Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement