Saturday, January 10, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आराध्या का एनुअल फंक्शन अटेंड करने बेटी के स्कूल पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख अबराम संग आए नजर

आराध्या का एनुअल फंक्शन अटेंड करने बेटी के स्कूल पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख अबराम संग आए नजर

ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ वार्षिक दिवस समारोह के लिए उनके स्कूल गई।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Dec 20, 2019 11:06 pm IST, Updated : Dec 21, 2019 08:09 am IST
ऐश्वर्या संग आराध्या...- India TV Hindi
ऐश्वर्या संग आराध्या और शाहरुख अबराम संग आए नजर

ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ वार्षिक दिवस समारोह के लिए उनके स्कूल गई। नन्ही आराध्या अपने डांस कॉस्ट्यूम में काफी खूबसूरत लग रही थीं। आराध्या ने साड़ी पहनी थी, साथ में एक हाई बन बनाया था। आराध्या धीरुभाई अंबानी स्कूल में पढ़ती हैं और वहीं ये एनुअल फंक्शन था। अभिनेत्री हमेशा अपनी बेटी की सबसे बड़ी फैन रही हैं। ऐश हमेशा बेटी के साथ खड़ी रहती हैं, और सेलिब्रिटी होने के बाद भी उनका हर फंक्शन और पीटीएम अटेंड करती हैं। यह पहली बार नहीं है कि आराध्या ने वार्षिक वार्षिक समारोह में भाग लिया है बल्कि उनके नृत्य के वीडियो हर साल इंटरनेट पर छाए रहते हैं।

आराध्या तो साड़ी में दिखीं और उनकी मां ऐश्वर्या राय बच्चन एक गहरे गुलाबी रंग के कुर्ते-चूड़ीदार में हमेशा की तरह सबसे अच्छी लग रही थीं। यहां तस्वीरों पर एक नज़र डालें-

इस बात से कोई इंकार नहीं है कि ऐश्वर्या की दुनिया उनकी बेटी आराध्या के इर्द-गिर्द घूमती है। ऐश्वर्या कभी भी अपनी बेटी का हाथ नहीं छोड़ती हैं। हाल ही में, अभिनेत्री ने बेटी आराध्या को उनकी फिल्म मेलफिकेंट: मिस्ट्रेस ऑफ एविल के लिए भी श्रेय दिया। उसने कहा कि आराध्या ही कारण है कि उन्होंने इस फिल्म का वॉइस ओवर करने के लिए हां कहा।

ऐश्वर्या ने कहा, “मेरी बच्ची इससे प्यार करती थी। यह लगभग कुछ दैवीय निर्णय लेने जैसा था, मुझे यह मेल तब मिला जब मैं आराध्या को सुलाने के लिए बिस्तर पर लिटा रही थी। मैंने इसे पढ़ा और कहा यह Maleficent है। आराध्या ने इसे सुना, और मुझसे पूछा, क्या आप ये फिल्म कर रही हैं? उसने जब प्रोजेक्ट के बारे में सुना तो उसकी आंखें चमक उठीं।

सिर्फ ऐश्वर्या ही नहीं, बल्कि पिता अभिषेक और दादा अमिताभ बच्चन भी आराध्या के साथ खास मौके पर उनके स्कूल गए थे। ऐश्वर्या की मां बृंदा राय और ननद श्वेता नंदा भी इस समारोह में शामिल होने वाले परिवार के सदस्यों की सूची में शामिल थीं। साथ ही, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, सुजेन खान, रवीना टंडन और फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी भी वार्षिक उत्सव में शामिल हुए। यहां तस्वीरों पर एक नज़र डालें-

ऐश्वर्या और आराध्या

Image Source : YOGEN SHAH
ऐश्वर्या और आराध्या

शाहरुख अबराम संग आए नजर

शाहरुख अबराम संग आए नजर

ऋतिक और सुजैन

Image Source : YOGEN SHAH
ऋतिक और सुजैन

रवीना टंडन और अभिषेक बच्चन

Image Source : YOGEN SHAH
रवीना टंडन और अभिषेक बच्चन

अमिताभ और शाहरुख

Image Source : YOGEN SHAH
अमिताभ और शाहरुख

Latest Bollywood News

Related Video
Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement