Thursday, March 28, 2024
Advertisement

अमिताभ बच्चन Twitter पर देते हैं ऐसे मूलमंत्र, जो बदल सकते हैं आपकी जिंदगी!

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और रोजाना कुछ पंक्तियां या कविताएं शेयर करते रहते हैं। इन्हें पढ़कर आपका ज़िंदगी के प्रति नजरिया भी बदल सकता है।

Sonam Kanojia Edited by: Sonam Kanojia
Updated on: July 23, 2019 17:02 IST
Amitabh Bachchan- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Amitabh Bachchan

मुंबई: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। जैसे ही आप उनका ट्विटर अकाउंट ओपन करेंगे, उनके पिता हरिवंश राय बच्चन की खूबसूरत पंक्ति "तुमने हमें पूज-पूज कर पत्थर कर डाला; वे जो हम पर जुमले कसते हैं, हमें ज़िंदा तो समझते हैं" पढ़ने को मिलेगी। बिग बी एक ऐसे एक्टर हैं, जो ना सिर्फ अपनी फिल्मों, बल्कि इंटरनेट के ज़रिए भी लोगों को प्रेरणा देने से पीछे नहीं हटते। वह अक्सर ऐसी कविताएं या पंक्तियां शेयर करते रहते हैं, जिन्हें पढ़कर आपकी जिंदगी भी बदल सकती है। 

भले ही आप अमिताभ बच्चन को ट्विटर पर फॉलो करते हैं, लेकिन उनके द्वारा शेयर किए गए शेर-शायरी या कविताएं आपको शायद ही एक साथ कहीं पढ़ने को मिलेंगे। इसलिए हम इस खास रिपोर्ट में सीनियर बच्चन की कुछ खास ट्विट्स शेयर करने जा रहे हैं।

"लोगों को तब फर्क पड़ना शुरू होता है, जब आपको किसी बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है।"

"क्या ये सम्भव है कि प्रतिदिन जिस दौर से हम गुज़र रहे हैं, वो हमें उसके लिए तैयार कर रहा है, जो हमने चाहा था!!" (What if.... everything we are going through is preparing us for what we asked for ?)

एक फोटो शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए लिखा है, "Those were the days of writings on paper, when thoughts would remain secure and safe for long .. It is the time of machines now .. Memories of a lifetime get deleted by just a finger .."

"जीवन का उद्देश ये ना हो कि आप ख़ुश रहें; वो ये होना चाहिए की आप उपयोगी हों, सार्थक रहें, दयालु करुणामय हों, दयावान और प्रतिष्ठित हों, जीवन में कुछ अंतर ला सकें, ताकि आप कह सकें की आपने जीवन जिया है, अच्छा जिया है।"

"जो लोग दूसरों की ग़लतियों को निकालने में अपना समय बिताते हैं; अक्सर अपनी ग़लतियों को सुधारने का कुछ भी समय नहीं निकालते।" 

"कल बहुत कुछ कहने को था, कह ना पाए; आज कुछ भी ना कहने को है, लेकिन कहना चाहते हैं; और जो कहना चाहते हैं, वो अब कह नहीं सकते!! बड़ी मुसीबत है भाई !!"

"झरनों से इतना मधुर संगीत कभी न सुनाई देता... अगर राहों में उनके पत्थर न होते।"

"पेट में गया जहर सिर्फ एक व्यक्ति को मारता है और कान में गया जहर सैकड़ों रिश्तों को मारता है।" 

"सिर्फ शब्दों से न करना, किसी के वजूद की पहचान, हर कोई उतना कह नहीं पाता, जितना समझता और महसूस करता है...।"

"जिनके इरादे अच्छे होते हैं वो वादे करते हैं; जिनके चरित्र अच्छे होते हैं वो वादे निभाते हैं।"

76 साल के अमिताभ बच्चन उन एक्टर्स में से हैं, जो न सिर्फ अपने फैंस के लिए प्रेरणादायक कविताएं शेयर करते रहते हैं, बल्कि समय-समय पर देश के लगभग हर मुद्दे अपनी राय भी रखते हैं। 

Also Read:

अगस्त में रिलीज होंगी ये खास फिल्में, अक्षय कुमार-जॉन अब्राहम के बीच होगी दिलचस्प भिड़ंत

Saaho New Poster Out: प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म का नया पोस्टर आया सामने, एक-दूसरे की आंखों में देखते आए नजर

#MeToo में नाम आने के बाद फिर से TV पर नजर आएंगे अनु मलिक, इस शो का बनेंगे हिस्सा!

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement