Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bigg Boss 12 Grand Premier: बिग बॉस में आए धमाकेदार कंटेस्टेंट, कल से शुरू होगा घमासान युद्ध

Bigg Boss 12 Grand Premier: बिग बॉस में आए धमाकेदार कंटेस्टेंट, कल से शुरू होगा घमासान युद्ध

बिग बॉस 12 का Grand Premier शुरू हो चुका है। बिग बॉस में इस बार कंटेस्टेंट काफी खास हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 16, 2018 23:31 IST
Bigg Boss 12- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Bigg Boss 12

Bigg Boss 12 Grand Premier Live: इंतजार हुआ खत्म, फाइनली बिग बॉस 12 का Grand Premier शुरू हो चुका है।  सलमान खान फैंस के पसंदीदा और टीआरपी में नंबर वन पर रहने वाला शो बिग बॉस का आगाज हो चुका है। पूरा देश बिग बॉस के प्रीमियर का इंतजार कर रहा था।  इस बार बिग बॉस की थीम विचित्र जोड़ी है। इस बार बिग बॉस के घर में कई विचित्र जोड़ियों ने एंट्री ली है है, साथ ही कुछ सेलिब्रिटी भी बिग बॉस का हिस्सा हैं। देखिए बिग बॉस की लाइव अपडेट्स।

Bigg Boss 12 Grand Premiere with Salman Khan: LIVE Updates

सलमान ने पहले कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा को इंट्रोड्यूस करा दिया है।

करणवीर ने कत्थक करके दिखाया।

सौरभ पटेल बिग बॉस के दूसरे कंटेस्टेंट हैं, मध्यप्रदेश के किसान हैं सौरभ।

सौरभ के साथ उनके बिजनेसमैन दोस्त शिवाशीष मिश्रा आए हैं। शिवाशीष मिस्टर इंदौर और मिस्टर मध्यप्रदेश रह चुके हैं। 

शिवाशीष से जर्नलिस्ट दिबांग ने तीखे सवाल पूछे कि क्या वो बोल रहे हैं या उनका पैसा। इस पर शिवाशीष ने भी जवाब दिया है।

शिवाशीष और सौरभ को देखकर बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट मनवीर की याद आ रही है।

करणवीर बोहरा बिग बॉस 12 के घर में घुसने वाले पहले कंटेस्टेंट बन गए हैं। बिग बॉस के घर में जिम देखकर वो काफी खुश हुए।

बिग बॉस के घर में मनवीर और शिल्पा शिंदे भी मौजूद हैं।

दीपिका कक्कड़ भी शो में कंटेस्टेंट के तौर पर पहुंच चुकी हैं। दीपिका कह रही हैं कि वो जिस तरह जा रही हैं वैसे रहना चाहती हैं। शिल्पा शिंदे ने भी दीपिका की तारीफ की।

दीपिका के पति शोएब ने उनके लिए एक प्यारी सी कविता सुनाई।

बिग बॉस के घर में वकील और पुलिस की विचित्र जोड़ी आई है। वकील रोमिल चौधरी ने सलमान को कटघरे में खड़ा कर दिया। 

सलमान से कटघरे में पूछा गया कि वो किसे अपने साथ बिग बॉस हाउस में ले जाना चाहेंगे, तो उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा, जैकलिन और रानी मुखर्जी का नाम लिया।

बिग बॉस में अगली एंट्री नेहा पेंडसे की है। नेहा सीरियल 'मे आय कम इन मैडम' में बॉस का रोल प्ले कर चुकी हैं।

सलमान और नेहा पड़ोसी बन गए।

बिग बॉस के घर में भजन सिंगर अनूप जलोटा की एंट्री भी हो गई है। उनकी एंट्री उन्हीं के गाए मशहूर भजन 'ऐसी लागी लगन' के साथ हुई। उनके साथ उनकी पार्टनर जसलीन की एंट्री भी हुई है।

जी टीवी के सीरियल छोटी बहू में काम कर चुकी एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े भी इस शो में एंट्री ले चुकी हैं।

जयपुर से दो विचित्र बहनें आई हैं जो फेस रीडिंग करने में एक्सपर्ट हैं।

भोजपुरी सिंगर दीपक ठाकुर और उनकी फैन जो उन्हें पसंद भी करती हैं उर्वशी वाणी ने बिग बॉस के घर में एंट्री ले ली है।

बिग बॉस के घर में रोशनी और कृति की एंट्री हो गई है।

आखिरकार बिग बॉस 12 के आखिरी कंटेस्टेंट श्रीसंत की एंट्री भी हो गई है। सुल्तान गाने के डांस के साथ श्रीसंत ने एंट्री ली।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement