Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bigg Boss 2nd October Highlights: उर्वशी के लिए दीपक ने कुर्बान कर दिए अपने सारे बाल, जसलीन और अनूप का रिश्ता टूटा

Bigg Boss 2nd October Highlights: उर्वशी के लिए दीपक ने कुर्बान कर दिए अपने सारे बाल, जसलीन और अनूप का रिश्ता टूटा

बिग बॉस 12 में घमासान शुरू हो चुका है। कल जो टास्क हुआ था उसके बाद तो जसलीन और अनूप जलोटा का रिश्ता ही टूट गया। अब आज क्या होगा ये जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Oct 02, 2018 09:12 pm IST, Updated : Oct 02, 2018 09:43 pm IST
Bigg Boss Live, 2nd october- India TV Hindi
Bigg Boss Live, 2nd october

नई दिल्ली: बिग बॉस 12 में घमासान शुरू हो चुका है। कल जो टास्क हुआ था उसके बाद तो जसलीन और अनूप जलोटा का रिश्ता ही टूट गया। आज क्या क्या हुआ देखिए बिग बॉस के आज के एपिसोड्स की हाइलाइट्स।

Bigg Boss 2nd October Updates:

9:40- अनूप जलोटा ने जसलीन से रिश्ता तोड़ दिया जिसकी वजह से जसलीन काफी इमोशनल हो गईं, और रोने लगी।

9:39pm: अनूप जलोटा ने तोड़ लिया जसलीन से रिश्ता।

9:37pm- अनूप जलोटा जसलीन की वजह  से काफी हर्ट हैं, और उनकी आंखों में आंसू आ गया।

9:35 pm- रोमिल कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं अनूप और जसलीन के बीच आग लगाने में।

9:34 pm- श्रीसंत ने नेहा पेंडसे को माफ कर दिया।

9:30 pm- श्रीसंत ने एपी फिज़ मांग ली, और सबा को माफ कर दिया।

9:25 pm- श्रीसंत की कैदी बनेंगी सबा खान। सबा को अपने बाल कटाने हैं, कलर करने हैं और अपने सभी कपड़े डिस्ट्रॉय करने हैं। 

9:20 pm- सौरभ और शिवाशीष में शुरू हो चुकी अनबन।

9:10 pm: बिग बॉस में सृष्टि बनी हैं किडनैपर, सौरभ को किडनैप किया है और शिवाशीष से सारे कपड़े और शरीर के बाल मांगे, उसने पूरे करने की कोशिश की, लेकिन सृष्टि ने मना कर दिया और वो खुद नॉमिनेट हो गईं। लेकिन शिवाशीष गुस्से में हैं।

9:05 pm- बिग बॉस 12 के घर में जसलीन और अनूप का रिश्ता टूट गया, जिससे जसलीन काफी निराश हैं। वो दीपिका को इसका दोष देती हैं कि उन्हें ऐसा टास्क नहीं देना चाहिए था। दीपिका जसलीन को समझाती हैं।

9:00 pm- करणवीर बोहरा ने दीपक से उर्वशी को नॉमिनेशन से बचाने के लिए शरीर के सारे बाल मांग लिए। जिसे दीपक ने मान लिया।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement