Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. दिलीप कुमार अपना 96वां बर्थडे परिवार और करीबियों के साथ करेंगे सेलिब्रेट, सायरा बानो डिनर करेंगी होस्ट

दिलीप कुमार अपना 96वां बर्थडे परिवार और करीबियों के साथ करेंगे सेलिब्रेट, सायरा बानो डिनर करेंगी होस्ट

'ट्रेजडी किंग' दिलीप कुमार 11 दिसंबर को 96 साल के हो जाएंगे। वह अपना यह खास दिन अपने परिवार और करीबियों के साथ मनाएंगे। उनकी पत्नी सायरा बानो डिनर भी होस्ट करेंगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Dec 10, 2018 11:48 pm IST, Updated : Dec 10, 2018 11:48 pm IST
Dilip Kumar, Saira Banu- India TV Hindi
Dilip Kumar, Saira Banu

'ट्रेजडी किंग' दिलीप कुमार 11 दिसंबर को 96 साल के हो जाएंगे। वह अपना यह खास दिन अपने परिवार और करीबियों के साथ मनाएंगे। उनकी पत्नी सायरा बानो डिनर भी होस्ट करेंगी।

उनके फैमिली फ्रेंड फैज़ल फारुखी ने आईएनएस को कहा- ''साहब अपना बर्थडे कभी सेलिब्रेट नहीं करना चाहते। हमने आखिरी बार उनका 89वां जन्मदिन भव्य तरीके से सेलिब्रेट किया था, जो 2011 में था। उसे साहब ने बहुत एंजॉय किया था। उन्हें बर्थडे सेलिब्रेट करना पसंद नहीं है।''

''उन्होंने बहुत दिनों से यह काम नहीं किया है और जन्मदिन पर परिवार वाले और करीबी इकट्ठा होते हैं। साहब के भाई-बहन, सायरा बानोजी के परिवार वाले आएंगे। साहब जब सोशली और पर्सनली एक्टिव थे, वह तब भी बड़े सेलिब्रेशन के हक में नहीं थे। इसी खातिर सायरा जी ने कुछ बड़ा प्लान नहीं किया है।''

दिलीप कुमार से 22 साल छोटीं सायरा बानो हर परिस्थिति में अपने पति के साथ खड़ी रहती हैं। पिछले कुछ सालों से दिलीप कुमार की तबीयत खराब है और ऐसे में सायरा बानो ने उनका भरपूर साथ दिया है।

Also Read:

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी की नई तस्वीरें आई सामने, सात फेरे लेते दिखे दोनों

एक तरफ शाहरुख खान ने गौरी को किया किस तो वहीं बियोंसे का डांस स्टेप देखकर पूरी महफिल झूम उठी

कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की मेहंदी सेरेमनी की पहली तस्वीरें हुईं आउट, दो दिन में है शादी

 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement