Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

सिख समुदाय पर आधारित है टाइगर की 'ए फ्लाइंग जट्ट'

टाइगर श्रॉफ के अभिनय से सजी आगामी फिल्म 'ए फ्लाइंग जट्ट' पिछले काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म निर्देशक एकता कपूर ने कहा कि 'ए फ्लाइंग जट्ट' सिख समुदाय पर आधारित फिल्म है।

India TV Entertainment Desk India TV Entertainment Desk
Updated on: July 19, 2016 10:40 IST
tiger- India TV Hindi
tiger

मुंबई: टाइगर श्रॉफ के अभिनय से सजी आगामी फिल्म 'ए फ्लाइंग जट्ट' पिछले काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म निर्देशक एकता कपूर ने कहा कि 'ए फ्लाइंग जट्ट' सिख समुदाय पर आधारित फिल्म है और इसमें इस बात का ध्यान रखा गया है कि इसकी विषय-वस्तु से किसी की भावनाएं आहत न होती हों।" एकता ने मीडिया से फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा, "फिल्म के स्क्रिप्ट से लेकर फिल्म के हर स्तर पर हमने मंजूरी ली है और हमने इसका ध्यान भी रखा है कि कहीं किसी की भावनाएं आहत तो नहीं हो रही हैं।"

इसे भी पढ़े:-

उन्होंने कहा, "वास्तव में, यह सबसे अधिक सिख समुदाय समर्थक फिल्म है। मेरी मां ने मुझे राम और सीता से मिलवाने से पहले बाबा जी से परिचय करवाया। मैं कभी कुछ ऐसा प्रदर्शित नहीं करूंगी जो सिख समुदाय के खिलाफ हो।"

'फ्लाइंग जट्ट' रेमा डिसूजा द्वारा निर्देशित फिल्म है। फिल्म में टाइगर के साथ जैकलिन फर्नाडिस भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। रेमो ने फिल्म में ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता नाथन जोंस को खलनायक के भूमिका के लिए लिया है। वह हमेशा से 'ए फ्लाइंग जट्ट' फिल्म के लिए सुपर विलेन चाहते थे। टाइगर फिल्म में एक सुपर हीरो के भूमिका में हैं। उन्होंने कहा कि जोंस के साथ काम करना अच्छा रहा।

टाइगर ने कहा, "वह बहुत ही शक्तिशाली हैं। साथ ही प्रोफेशनल भी। वह पहलवान भी हैं, जिससे उनका अपने शरीर पर नियंत्रण रहता है। फाइटिंग दृश्य शूट करने के दौरान हम में से कोई घायल नहीं हुआ।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement