Thursday, April 25, 2024
Advertisement

ऑस्कर एकेडमी का हिस्सा बनने के लिए ऋतिक रोशन और आलिया भट्ट को मिला न्योता

इस आमंत्रण को जो स्वीकार कर लेंगे, उन्हें 93वें अकादमी अवॉर्डस में मतदान करने का अधिकार प्राप्त होगा।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: July 01, 2020 20:48 IST
alia bhatt, hrithik roshan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/ALIABHATT/HRITHIKROSHAN ऑस्कर एकेडमी का हिस्सा बनने के लिए ऋतिक और आलिया को मिला न्योता

लॉस एंजेलिस: बॉलीवुड कलाकार आलिया भट्ट और ऋतिक रोशन उन 819 कलाकारों और कार्यकारियों में हैं, जिन्हें अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (एएमपीएएस) में शामिल होने का न्योता मिला है। साल 2020 में इसमें शामिल होने वाली हस्तियों में डिजाइनर नीता लुल्ला, डॉक्यूमेंट्री डायरेक्टर निष्ठा जैन ('गुलाबी गैंग', 'लक्ष्मी' और 'मी'), लेखिक सबरीना धवन ('कमीने', 'मानसून वेडिंग'), कास्टिंग डायरेक्टर्स नंदिनी श्रीकेंत ('गली बॉय', 'लाइफ ऑफ पाई') और टेस जोसेफ ('लायन'), विजुअल इफेक्ट्स आर्टिस्ट विशाल आनंद ('वॉर', 'भारत') और संदीप कमल ('पानीपत', 'जल') और डिजिटल स्ट्रीमिंग कंपनी क्यूब सिनेमा टेक्नोलॉजी के सह-संस्थापक वी सेंथिल कुमार इत्यादि शामिल हैं।

वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, इस नई सूची के साथ अकादमी बढ़ती विविधता की दिशा में अपना काम जारी रखना चाहती है।

यदि सभी आमंत्रित 819 हस्तिया अपने निमंत्रण को स्वीकार कर लेती हैं, तो यह कुल सदस्यता को 9,412 तक ले जाएगा। इन नए सदस्यों में 45 प्रतिशत महिलाएं होंगी और 36 प्रतिशत कम संख्या वाले जातीय/प्रजातीय समुदायों में से होंगे। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 49 प्रतिशत 68 देशों से होंगे।

इस आमंत्रण को जो स्वीकार कर लेंगे, उन्हें 93वें अकादमी अवॉर्डस में मतदान करने का अधिकार प्राप्त होगा।

(इनपुट आईएएनएस)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement