Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Latest Bollywood News September 9: 'सुई धागा' का नया गाना रिलीज, अक्षय-ट्विंकल को डायरेक्टर करेंगे करण जौहर

Latest Bollywood News September 9: 'सुई धागा' का नया गाना रिलीज, अक्षय-ट्विंकल को डायरेक्टर करेंगे करण जौहर

सुई धागा' का नया गाना रिलीज, अक्षय-ट्विंकल को डायरेक्टर करेंगे करण जौहर- जानें 9 सितंबर की बॉलीवुड की लेटेस्ट अपडेट...

Written by: Swati Pandey
Updated : September 10, 2018 14:37 IST
Sui Dhaaga new song Khatar Patar- India TV Hindi
Sui Dhaaga new song Khatar Patar

नई दिल्ली: 'सुई धागा' का नया गाना रिलीज, अक्षय-ट्विंकल को डायरेक्टर करेंगे करण जौहर- जानें 9 सितंबर के अपडेट्स...

'सुई धागा' का नया गाना 'खटर-पटर' रिलीज

वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म सुई धागा का एक और गाना खटर पटर रिलीज हो गया है। गाने में ममता और मौजी के संघर्ष को दिखाया गया है। फिल्म में वरुण, मौजी के रोल में हैं और अनुष्का, ममता के। फिल्म में दोनों अपनी कंपनी खोलना चाहते हैं और अपने टैलेंट से प्रोडक्ट बनना चाहते हैं। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना को डायरेक्टर करेंगे करण जौहर

करण जौहर ने दो साल पहले टीवी कमर्शियल्स डायरेक्ट करने के लिए धर्मा 2.0 लॉन्च किया था। हाल ही में इमरान खान ने कंपनी ने लिए एक एड शूट किया है। करण ने दीपिका पादुकोण के साथ भी एक फोन ब्रांड का एड शूट किया है। अब अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की बारी है। करण दोनों को एक एड में डायरेक्ट करेंगे। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विंकल और बॉबी देओल के परिवार संग मनाया अपना बर्थडे, देखें PHOTOS

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार का 9 सितंबर को बर्थडे है। वह 51 साल के हो गए हैं। शनिवार की रात उन्होंने अपनी पत्नी ट्विकंल खन्ना, बॉबी देओल और उनकी पत्नी तान्या देओल, अनु दीवान के साथ मुंबई के रेस्टोरेंट में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

B'dy Special: ट्विंकल खन्ना ने इस शर्त पर की थी अक्षय कुमार से शादी, शिल्पा-रवीना ने भी रह चुका है अफेयर

अक्षय कुमार का जन्म 9 सितंबर 1967 को हुआ था। वह 51 साल के हो गए हैं। उनका बचपन दिल्ली के चांदनी चौक में बीता है। उनका असली नाम राजीव भाटिया है, लेकिन फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपना नाम बदलकर अक्षय कुमार रख लिया। अक्षय ने ट्विंकल खन्ना से 17 जनवरी 2001 को शादी की थी, लेकिन ट्विंकल ने शादी से पहले एक शर्त रखी थी। ट्विंकल से पहले अक्षय का शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन से भी नाम जुड़ चुका है। जानते हैं अक्षय की जिंदगी के कुछ दिलचस्प फैक्ट्स...(यहां पढ़ें पूरी खबर)

मेरे स्ट्रगल की कहानी लोगों को प्रेरणा दे सकती है: गोविंदा

गोविंदा की फिल्म 'फ्राइडे' जल्द रिलीज होने वाली है। गोविंदा का बॉलीवुड में कोई गॉडफादर नहीं था। उन्होंने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली और अपनी जगह बनाई। हालांकि यह सफर उनके लिए आसान नहीं रहा। उन्होंने बहुत स्ट्रगल भी किया। गोविंदा का कहना है कि उनकी संघर्ष की कहानी किसी को भी प्रेरित कर सकती है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

इंडियन आयडल के सेट पर अनु मलिक ने कंपोज किया गाना 'सब बढ़िया', वरुण-अनुष्का हो गए हैरान

वरुण धवन और अनुष्का शर्मा अपनी आने वाली फिल्म 'सुई धागा' के प्रमोशन के लिए 'इंडियन आयडल' के सेट पर पहुंचे। सेट पर शो के जज अनु मलिक ने फिल्म के लिए एक गाना 'सब बढ़िया' कंपोज किया। यह गाना फिल्म में भी दिखाई देगा। अनु को सेट पर तुरंत गाना कंपोज करता देख वरुण, अनुष्का और शो के दूसरे जज नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी हैरान रह गए। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement