Sunday, May 05, 2024
Advertisement

मीका सिंह ने लॉन्च की म्यूजिकल वेब सीरीज, इस वजह से है खास

मीका सिंह इन दिनों काफी चर्चा में आ गए हैं। लेकिन इस बार वह अपने किसी गाने की वजह से नहीं, बल्कि अपनी एक वेब सीरीज को लेकर सुर्खियों में घिर गए हैं। उन्होंने मंगलवार को 'ओल्ड इज गोल्ड' नाम की म्यूजिकल वेब सीरीज लॉन्च की है। इसमें खास बात यह है कि...

India TV Entertainment Desk Edited by: India TV Entertainment Desk
Published on: November 08, 2017 14:31 IST
mika singh- India TV Hindi
mika singh

मुंबई: बॉलीवुड के जाने माने सिंगर मीका सिंह इन दिनों काफी चर्चा में आ गए हैं। लेकिन इस बार वह अपने किसी गाने की वजह से नहीं, बल्कि अपनी एक वेब सीरीज को लेकर सुर्खियों में घिर गए हैं। उन्होंने मंगलवार को 'ओल्ड इज गोल्ड' नाम की म्यूजिकल वेब सीरीज लॉन्च की है। इसमें खास बात यह है कि इसके लिए उन्होंने रियलिटी शो के प्रतिभागियों के साथ मिलकर काम किया है। 'ओल्ड इज गोल्ड' परियोजना की संकल्पना मीका ने की है। इस वेब सीरीज को उनकी कंपनी म्यूजिक एंड साउंड ने सारेगामा के साथ मिलकर पेश किया है।

इस सीरीज के लिए प्रेम और उदासी वाले 27 उत्कृष्ट सदाबहार हिंदी गानों के 'अनप्लग वर्जन' को चुना गया। मीका ने कहा, "मैं समझता हूं कि ओल्ड इज गोल्ड सबसे अलग है। यह मंच हर उस आम इंसान के लिए है, जिसमें हुनर है। हमने पुराने गानों की पवित्रता को बरकरार रखा है और उन्हें सर्वोत्तम रूप में बनाया है।"

मीका सिंह ने कई गानों को अपनी आवाज भी दी है। पहले एपिसोड में 'इंडियन आइडल' के राहुल वैद्य दिखेंगे, जो प्रसिद्ध गाना 'चौदवीं का चांद' गाएंगे। साहिल सोलंकी, रमण कपूर, सृष्टि भंडारी और ज्योतिका टांगरी जैसे रियलिटी शो के प्रतिभागियों ने भी इस सीरीज में गीत गाए हैं। (OMG! ‘गोलमाल अगेन’ की सफलता के बाद अजय देवगन ने ठुकराई पत्नी काजोल की फिल्म)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement