PHOTOS: पवित्रा-एजाज प्यार में डूबे आए नजर, दिशा-राहुल भी शादी की खबरों के बीच दिखे साथ
PHOTOS: पवित्रा-एजाज प्यार में डूबे आए नजर, दिशा-राहुल भी शादी की खबरों के बीच दिखे साथ
राहुल वैद्य और दिशा परमार हाथों में हाथ डाले आज स्पॉट किए गए, वहीं पवित्रा पुनिया और एजाज खान भी साथ दिखें।
Jyoti Jaiswal Published on: March 04, 2021 23:20 IST
Image Source : YOGEN SHAH
एजाज खान-पवित्रा पुनिया, दिशा परमार-राहुल वैद्य
मुंबई: बिग बॉस से निकलने के बाद दो लव स्टोरी खूब चर्चा में हैं। एक लव स्टोरी है पवित्रा पुनिया और एजाज खान की तो दूसरी लव स्टोरी है दिशा परमार और राहुल वैद्य की। आज दोनों ही मुंबई में स्पॉट हुए। एजाज खान और पवित्रा पुनिया नैना सिंह की बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे। वहां दोनों ने जमकर पैपराजी को पोज दिए। दोनों एक दूसरे की आंखों में कभी देखते नजर आए तो कभी बाहों में भरकर एक दूसरे के लिए प्रेम का इजहार करते दिखे।
Image Source : YOGEN SHAH
एजाज खान-पवित्रा पुनिया
Image Source : YOGEN SHAH
एजाज खान-पवित्रा पुनिया
इस दौरान जहां पवित्रा पुनिया ने ब्लैक और सिल्वर रंग की ड्रेस पहनकर ग्लैमरस दिख रही थीं वहीं एजाज खान ब्लैक एंड वाइट ड्रेस में हैंडसम दिख रहे थे।
Image Source : YOGEN SHAH
एजाज खान
Image Source : YOGEN SHAH
पवित्रा पुनिया
दोनों ब्लैक में ट्विन कर रहे थे और दोनों की जोड़ी देखते ही बन रही थी।
Image Source : YOGEN SHAH
एजाज खान-पवित्रा पुनिया
जहां पवित्रा पुनिया और एजाज पार्टी में चार चांद लगाने पहुंचे थे वहीं दिशा परमार अपने बॉयफ्रेंड राहुल वैद्य संग अंधेरी में नजर आईं।
Image Source : YOGEN SHAH
दिशा परमार-राहुल वैद्य
Image Source : YOGEN SHAH
राहुल वैद्य
इस दौरान जहां दिशा परमार ब्लैक टॉप और ब्लू जींस में नजर आईं वहीं राहुल वाइट शर्ट में राहुल बेहद हैंडसम दिखे। दिशा और राहुल दोनों ने गॉगल भी लगाए थे।
Image Source : YOGEN SHAH
दिशा परमार-राहुल वैद्य
Image Source : YOGEN SHAH
दिशा परमार
राहुल ने दिशा से प्रेम का इजहार बिग बॉस के घर के अंदर किया था जिसे दिशा ने स्वीकार कर लिया था।
India TV पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्पेशल स्टोरी पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अप-टू-डेट। Live TV देखने के लिए यहां क्लिक करें। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें सिनेमा सेक्शन