Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'मोहब्बतें' गर्ल प्रीति झंगियानी के बेटे को बुजुर्ग ने दी गाली, एक्ट्रेस ने दर्ज कराई शिकायत

'मोहब्बतें' गर्ल प्रीति झंगियानी के बेटे को बुजुर्ग ने दी गाली, एक्ट्रेस ने दर्ज कराई शिकायत

'मोहब्बतें' की एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी और उनके पति प्रवीण डब्बास ने उनके 7 साल के बेटे को गाली देने और धमकाने के कारण एक वरिष्ठ नागरिक के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : September 07, 2018 20:35 IST
Parvin Dabas, Preeti Jhangiani- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Parvin Dabas, Preeti Jhangiani

नई दिल्ली: 'मोहब्बतें' की एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी और उनके पति प्रवीण डब्बास ने उनके 7 साल के बेटे को गाली देने और धमकाने के कारण एक वरिष्ठ नागरिक के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है।

प्रीति और प्रवीण गुरुवार की शाम को पुलिस स्टेशन गए। indianexpress.com को एक पुलिस अधिकारी ने यह न्यूज कंफर्म की।

वेबसाइट से बात करते हुए प्रवीण ने कहा- ''मैं अपने बच्चे की जिंदगी में दखल नहीं देता। मैंने उनसे साफ तौर पर कह दिया है कि वो अपने मसले और दोस्तों के साथ झगड़ों को खुद सुलझाएं, लेकिन इस घटना से मेरे बेटे को ट्रॉमा हो गया है। मेरे बेटे को उसके ग्रुप के एक बच्चे ने पंच किया, जिसके बाद मेरे बेटे ने उस बच्चे को स्टूपिड कह दिया। उसके बाद उस बच्चे ने अपने दादाजी से इसकी शिकायत कर दी।''

''वह नीचे आकर मेरे बेटे को गाली देने लगे। उन्होंने मेरे बेटे को धमकी दी कि वह बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड से कह कर उसे बाहर फेंक देंगे। उस शख्स के शब्दों से मेरे बेटे को ट्रॉमा हो गया है। वह बुजुर्ग हैं, इसका मतलब यह नहीं कि वह ऐसी हरकत कर सकते हैं।''

बिल्डिंग के नीचे खेल रहे दूसरे बच्चों के साथ उनकी मम्मियां थीं, लेकिन प्रवीण और प्रीति उस समय मौजूद नहीं थे। उनके बेटों के साथ नैनियां थीं। प्रवीण ने कहा- ''जब उस जेंटलमैन ने मेरे बेटे को गाली देना शुरू किया तो वहां मौजूद कुछ महिलाओं ने बीच-बचाव भी किया, लेकिन वह शख्स महिलाओं को भी गाली देने लगा। अगर वहां कोई पुरुष होता तो क्या वह ऐसी हरकत करते या वह सिर्फ महिलाओं और बच्चों के सामने ओवर स्मार्ट बनने की कोशिश कर रहे थे। अगर आपके बच्चों के साथ कोई ऐसा करेगा तो क्या आप कोई एक्शन नहीं लेंगे?''

Also Read:

सामने आई शाहिद कपूर के बेटे ज़ैन की पहली तस्वीर, मीरा राजपूत अस्पताल से हुईं डिस्चार्ज

बीजेपी विधायक राम कदम ने शेयर की सोनाली बेंद्रे के निधन की झूठी खबर, लोगों का फूटा गुस्सा

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement