Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. निक जोनस के पापा की कंपनी हुई दिवालिया! करोड़ों का कर्ज बकाया

निक जोनस के पापा की कंपनी हुई दिवालिया! करोड़ों का कर्ज बकाया

निक जोनस के परिवार में खुशियों के बाद बुरी खबर ने दस्तक दे दिया है। अगस्त में ही निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा की रोका सेरेमनी हुई थी। पूरा परिवार अभी खुशियों में मशगुल ही था कि खबर आई है कि निक जोनस के पापा पॉल जोनस की कंपनी दिवालिया हो गई है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 01, 2018 18:13 IST
Priyanka Chopra and Nick Jonas with their families- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Priyanka Chopra and Nick Jonas with their families

नई दिल्ली: निक जोनस के परिवार में खुशियों के बाद बुरी खबर ने दस्तक दे दिया है। अगस्त में ही निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा की रोका सेरेमनी हुई थी। पूरा परिवार अभी खुशियों में मशगूल ही था कि खबर आई है कि निक जोनस के पापा पॉल जोनस की कंपनी दिवालिया हो गई है।

TMZ की रिपोर्ट के मुताबकि, पॉल जोनस की कंस्ट्रक्शन और रियल इस्टेट कंपनी ने दिवालिया होने के लिए फाइल किया है और उनपर करोड़ों का कर्ज बकाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पॉल जोनस कंपनी की कुछ संपत्ति बेचकर पैसा लाना चाहते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, निक जोनस के पास 28 मिलियन डॉलर की संपत्ति है। उनकी अंतिम फिल्म जुमानजी: वेलकम टू द जंगल ब्लॉकबस्टर हुई थी। उनके भाई जो जोनस 20 मिलियन डॉलर और केविन जोनस 18 मिलियन डॉलर के मालिक हैं।

Yahoo Finance के मुताबिक, प्रियंका 28 मिलियन डॉलर और जो की मंगेतर सोफी टर्नर 18 मिलियन डॉलर की मालिकन हैं।

निक और प्रियंका की बात करें तो वह इस साल अक्टूबर में शादी कर सकते हैं। दोनों अपना ज्यादा से ज्यादा समय एक साथ बिताने की कोशिश करते हैं। प्रियंका, सोनाली बोस की फिल्म द स्काई इज पिकं भी कर रही हैं। फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर और ज़ायरा वसीम हैं।

Also Read:

Stree Collection Day 1: पहले दिन राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की फिल्म ने की उम्मीद से ज्यादा कमाई, जानें कलेक्शन

इंदौर में सलमान खान के पुश्तैनी घर पहुंचे आयुष और वरिना, वीडियो देखकर भावुक हुए दबंग खान

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement