Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इंदौर में सलमान खान के पुश्तैनी घर पहुंचे आयुष और वरिना, वीडियो देखकर भावुक हुए दबंग खान

इंदौर में सलमान खान के पुश्तैनी घर पहुंचे आयुष और वरिना, वीडियो देखकर भावुक हुए दबंग खान

इंदौर सलमान खान का होम टाउन है जहाँ उनका एक पुश्तैनी घर भी है। ऐसे में इंदौर में फ़िल्म के तीसरे गाने के लॉन्च के दौरान आयुष और वरिणा ने खान परिवार के पुश्तैनी घर का भी दौरा किया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Aug 31, 2018 08:12 pm IST, Updated : Aug 31, 2018 08:12 pm IST
सलमान खान- India TV Hindi
सलमान खान

नई दिल्लीसलमान खान फिल्म्स की आगामी फिल्म "लवरात्री" का तीसरा गाना 'तेरा हुआ' आज रिलीज हो गया है। पहले दो गानों के साथ दर्शकों का दिल जीतने के बाद, 'तेरा हुआ' ने अपने रोमांटिक मिज़ाज से दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है।

फ़िल्म के नए रोमांटिक ट्रैक 'तेरा हुआ' को आतिफ असलम ने अपनी सुरमई आवाज़ से नवाज़ा है। इसका म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है, जबकि लिरिक्स मनोज मुन्तशिर और अराफात मेहमूद की है। गाने को गुजरात की पृष्ठभूमि में फिल्माया गया है, इस पूरे गाने में आयुष एक्ट्रेस वरिणा को वडोदरा की सैर कराते है।

दिलचस्प बात है कि इंदौर सलमान खान का होम टाउन है जहाँ उनका एक पुश्तैनी घर भी है। ऐसे में इंदौर में फ़िल्म के तीसरे गाने के लॉन्च के दौरान आयुष और वरिणा ने खान परिवार के पुश्तैनी घर का भी दौरा किया। 'तेरा हुआ' को इंदौर के एन आई एफ डी कॉलेज में छात्रों के गर्मजोशी माहौल के बीच लॉन्च किया गया जिसके बाद आयुष और वरिणा ने इंदौर के लज़ीज़ ज़ायके का भी भरपेट लुत्फ़ उठाया।

सलमान खान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ये देखकर उनके बचपन की यादें ताजा हो गईं।

"लवरात्री" नीरेन भट्ट द्वारा लिखी गयी है जो एक प्रसिद्ध गुजराती लेखक और पटकथा लेखक है। सलमान खान फिल्म्स बैनर के तहत बनी यह फिल्म सलमान खान द्वारा निर्मित है और 5 अक्टूबर, 2018 के दिन नज़दीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement