Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सलमान खान एक और स्टार किड को देंगे मौका, महेश मांजरेकर की बेटी अश्वमी को करेंगे लॉन्च

सलमान खान एक और स्टार किड को देंगे मौका, महेश मांजरेकर की बेटी अश्वमी को करेंगे लॉन्च

सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर एक स्टार किड को लॉन्च करने जा रहे हैं। सोनाक्षी सिन्हा, सूरज पंचोली, आथिया शेट्टी, अपने बहनोई आयुष शर्मा, नूतन की पोती प्रनूतन, ज़हीर इकबाल को लॉन्च करने के बाद अब वह एक और स्टार किड को बॉलीवुड में मौका देंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Dec 24, 2018 04:48 pm IST, Updated : Dec 24, 2018 04:48 pm IST
Mahesh Manjrekar with Daughter Ashwami- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Mahesh Manjrekar with Daughter Ashwami

सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर एक स्टार किड को लॉन्च करने जा रहे हैं। सोनाक्षी सिन्हा, सूरज पंचोली, आथिया शेट्टी, अपने बहनोई आयुष शर्मा, नूतन की पोती प्रनूतन, ज़हीर इकबाल को लॉन्च करने के बाद अब वह एक और स्टार किड को बॉलीवुड में मौका देंगे।

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, वह अपने दोस्त महेश मांजरेकर की बेटी अश्वमी को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे। एक टेब्लॉयड को यह खबर कंफर्म करते हुए महेश ने कहा- ''हां, सलमान मेरी बेटी को लॉन्च कर रहे हैं। कुछ समय में ऐसा होने वाला है। हमारी बॉन्डिंग बहुत अच्छी है। सलमान जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं। दिमाग से वह एकदम मिडिल क्लास हैं।''

रिपोर्ट के मुताबिक, महेश की बतौर निर्देशक 2010 में आई मराठी फिल्म शिक्षाअंचया आइचा घो के हिंदी रीमेक को सलमान प्रोड्यूस करने वाले थे, लेकिन यह प्रोजेक्ट आगे बढ़ नहीं पाया। इस बारे में महेश ने कहा- ''लीड रोल के लिए सलमान, गोविंदा को लेना चाहते थे, लेकिन बात नहीं बन पाई थी।''

यह फिल्म इरफान खान की 'हिंदी मीडियम' जैसी ही कही जा रही थी। इस पर महेश ने कहा- ''हिंदी मीडियम के रिलीज होने के बहुत समय पहले ही हमने इस फिल्म की प्लानिंग कर ली थी। यह विषय मेरे दिल के बहुत करीब है इसलिए भविष्य में मैं इस पर फिल्म जरूर बनाऊंगा। मुझे सच में लगता है कि हमारी एजुकेशन सिस्टम बहुत खराब है।''

प्रनूतन और जहीर एक ही फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं।  जहीर इकबाल के लॉन्च की घोषणा करते वक्त सलमान ने सोशल मीडिया पर अपनी और जहीर की बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- ''कल लॉन्च होगा। कल देखते हैं ये लड़का आज कैसा दिखता है।''

सलमान फिलहाल भारत की शूटिंग और बिग बॉस 12 में बिजी हैं।

Also Read:

अनिल कपूर ने अपने 62वें बर्थडे पर शेयर किया 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' का पहला लुक, 27 दिसंबर को आएगा ट्रेलर

'राज़ी', 'स्त्री' और 'परमाणु' समेत 2018 की इन लो बजट हिट फिल्मों ने साबित किया 'कंटेंट इज़ किंग'

Zero Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म ने तीसरे दिन कमाए 20 करोड़

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement