Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पढ़िए, आखिर क्यों फ्लैट छोड़कर आलीशान बंगले में रहने नही जाते अभिनेता सलमान खान?

पढ़िए, आखिर क्यों फ्लैट छोड़कर आलीशान बंगले में रहने नही जाते अभिनेता सलमान खान?

सलमान खान बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं। जहां ज्यादातर बॉलीवुड एक्टर बंगले में रहते हैं सलमान खान अभी भी फ्लैट में रहते हैं। जानिए, बंगले में रहने क्यों नहीं जाते सलमान?

India TV Entertainment Desk
Published : Jun 04, 2017 10:20 am IST, Updated : Jun 04, 2017 10:27 am IST
sallu- India TV Hindi
sallu

नई दिल्ली: बॉलीवुड के ज्यादातर सितारे आलीशान घरों में रहते हैं, लेकिन बॉलीवुड के ‘सुल्तान’ सलमान खान अभी भी फ्लैट में रहते हैं। बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान का घर है और बचपन से सलमान इसी घर में रह रहे हैं। आखिर क्या वजह है कि सलमान खान फ्लैट छोड़कर बंगले में रहने नहीं जाते ? सलमान के पास इतने पैसे हैं कि आसानी से वो आलीशान बंगला खरीद सकते हैं। लेकिन आज भी सलमान उसी फ्लैट में रहते हैं जिसमें वो बचपन में रहा करते थे। (अब इस खूबसूरत बाला को लॉन्च करने जा रहे हैं सलमान खान, जानिए किसकी हैं बेटी)

हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का प्रचार करने सलमान अपने भाई सोहेल खान के साथ जी टीवी के शो ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स’ के सेट पर पहुंचे थे। वहां सलमान से एक बच्चे ने पूछ लिया कि आप अभी भी फ्लैट में क्यों रहते हैं, बंगले में क्यों नहीं रहते? इस पर सलमान ने कहा,  'मैं किसी आलीशान बंगले की तुलना में अपने बांद्रा वाले फ्लैट में ही रहना पसंद करता हूं, क्योंकि वहां मेरे माता पिता रहते हैं। मेरे लिए वो पूरी बिल्डिंग मेरी फैमिली की तरह है। हम छोटे थे तो सारे बच्चे नीचे गार्डेन में खेलने जाया करते थे। कई बार वहीं सो भी जाते थे। उस वक्त फ्लैट के सारे घर हमारे खुद के घर जैसे होते थे, मैं कहीं भी जाकर खाना खा लेता था, कहीं भी सो जाता था। मैं आज भी उसी फ्लैट में रहता हूं और आगे भी वहीं रहूंगा क्योंकि इस फ्लैट से हमारी अनगिनत यादें जुड़ी हुई हैं।’ (सलमान खान सलमान खान ने किया बड़ा खुलासा, हाथ-पैर बांध उन्हें फेंक दिया था कुएं में )

आपको बता दें, कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में सलमान लक्ष्मण नाम के एक शख्स का किरदार निभा रहे हैं, जो दिमागी तौर पर थोड़ा कमजोर है। फिल्म में सोहेल खान लक्ष्मण के भाई भरत की भूमिका में हैं। भरत एक आर्मी का जवान होता है, जो भारत और चीन के वॉर के दौरान खो जाता है। सलमान का कैरेक्टर अपनी बिछड़े हुए भाई को ढूंढ़ने निकलता है। यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म लिटिल ब्वॉय से प्रेरित है। फिल्म में अभिनेता शाहरुख खान भी कैमियो करते दिखेंगे, शाहरुख इस फिल्म में एक जादूगर की भूमिका में दिखेंगे।

salman

salman

यह फिल्म 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

​देखिए सलमान की फैमिली पिक्चर

सलमान खान इस तरह देंगे ऑनस्क्रीन मां रीमा लागू को श्रद्धांजलि

फ्लैट छोड़कर बंगले में न शिफ्ट होने के सलमान के फैसले पर आपकी राय क्या है, कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement