मुंबई: फिल्म 'वेलकम बैक' में नजर आ चुकीं अभिनेत्री अंकिता श्रीवास्तव नए शो 'दास्तां-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली' से अपना टीवी डेब्यू करने जा रही हैं। इस शो में अंकिता को फिरदौस नाम का किरदार निभाते देखा जाएगा।
अंकिता ने जारी बयान में कहा, "मैं फिरदौस का किरदार निभा रही हूं, जो राजकुमार सलीम और अनारकली की प्रेम कहानी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हूं। यह पहली बार है कि मैं टीवी शो कर रही हूं। इस किरदार का फील बहुत बेहतरीन और चुनौतीपूर्ण है।"
वह कहती हैं, "मैं जानती हूं कि यह टीवी पर डेब्यू करने का अनूठा तरीका है लेकिन मेरे लिए किरदार की संतुष्टि ही प्राथमिकता है।"