Saturday, October 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Shah Rukh Khan को गंजे लुक में देखने के बाद ये फेमस एक्ट्रेस भी मुंडवाने वाली हैं सिर! देखिए वीडियो

Shah Rukh Khan को गंजे लुक में देखने के बाद ये फेमस एक्ट्रेस भी मुंडवाने वाली हैं सिर! देखिए वीडियो

हाल ही में जवान का प्रीव्यू रिलीज हुआ है। इस प्रीव्यू में किंग खान बिना बाल वाले लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं राखी सावंत भी अब अपना सिर मुंडवाने वाली हैं।

Written By: Poonam Shukla @Poonams65850364
Published on: July 11, 2023 11:44 IST
twitter- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Shah Rukh Khan in bald look

शाहरुख खान की फिल्म जवान का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस शाहरुख खान को फिल्म 'पठान' में देखने के बाद फिर से देखना के लिए बेकरार हैं। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की केमिस्ट्री काफी शानदार लगती है। हाल ही में दोनों फिल्म 'पठान' में साथ नजर आए थे। अब दोनों जल्द ही फिल्म 'जवान' में नजर आने वाले हैं। हाल ही फिल्म ‘जवान’ का प्रीव्यू रिलीज हुआ है, जिसमें बिना बाल के किंग खान को देखने मिला है। फैंस शाहरुख के इस लुक को भी काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं एक एक्ट्रेस हैं जो शाहरुख खान के बाद अब अपना सिर मुंडवाने वाली हैं।

मां Priyanka Chopra के नक्शे कदम पर चली बेटी मालती, समंदर किनारे मोनोकिनी पहनकर दिया पोज

शाहरुख बहुत हैंडसम हैं

हाल ही में पापराजी के साथ बातचीत के दौरान राखी सावंत ने शाहरुख खान के इस लुक पर प्रतिक्रिया दी। जब पापराजी ने राखी से पूछा कि क्या उन्होंने 'जवान' के प्रीव्यू में शाहरुख का गंजा लुक देखा है, तो अभिनेत्री ने जवाब दिया, “नहीं, मेरी आंखे फूट जाए मैं उनको टकले में क्यों देखूं? शाहरुख बहुत हैंडसम हैं। शाहरुख ने टकला करवाया है तो मैं भी करवा लुंगी। वहीं राखी ने जाते-जाते अपने पड़े का नाम बताया जिसका नाम है राखी के टमाटर। फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। हाल ही में राखी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो टमाटर उगाने की तकनीक बता रही हैं। राखी सावंत का ये वीडियो महंगे टमाटर को लेकर बनाया गया है। इस वीडियो में राखी खुद टमाटर उगाती दिख रही हैं। 

Pushpa की श्रीवल्ली ने Vicky Kaushal के डांस 'Obsessed' को किया रिक्रिएट, देखिए वीडियो

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

‘जवान’ का प्रीव्यू से पहले इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें शाहरुख के मुंह पर पट्टी और खून नजर आ रहा था। 7 सितंबर 2023 को फिल्म रिलीज करने पर मेकर्स को काफी फायदा मिलेगा। बता दें इस दिन जन्माष्टमी भी है और छूट्टी भी इसलिए बॉक्स ऑफिस पर फायदा मिल सकता है।शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का ट्रेलर 'मिशन इंपॉसिबल' फिल्म जब थियेटर में रिलीज होगी उसी के बीच में रिलीज किया जाएगा। 'मिशन इंपॉसिबल' फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों रिलीज होगी। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement