
आज फादर्स डे है और पूरा सोशल मीडिया फादर्स डे पोस्ट से भरा हुआ है। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस खास दिन पर अपने-अपने हीरो यानी अपने पिता के लिए प्यार भरे पोस्ट शेयर किए और उन्हें लेकर अपना प्यार जाहिर किया। अथिया शेट्टी से लेकर कियारा आडवाणी तक, कई फिल्मी कलाकारों ने भी फादर्स डे पर अपने पिता और ससुर के लिए प्यार भरे पोस्ट शेयर किए। अब अनुष्का शर्मा भी कुछ ऐसा ही करती दिखीं। अनुष्का शर्मा ने फादर्स डे पर अपने पिता कर्नल अजय कुमार शर्मा और अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली के लिए एक बहुत ही प्यारा पोस्ट शेयर किया है।
अनुष्का शर्मा का फादर्स डे पोस्ट
अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें से एक में अभिनेत्री के पिता मस्ती भरे मूड में नजर आ रहे हैं। वहीं एक अन्य तस्वीर में एक हाथ से लिखी चिट्ठी है, जो वामिका की तरफ से अपने पापा विराट कोहली को डेडिकेट है। इस पोस्ट में अभिनेत्री ने अपने बेटे अकाय का भी जिक्र किया है और बताया कि आखिर उनका बेटा किसके जैसे दिखता है। एक्ट्रेस ने अपने फोटोज पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- 'उस पहले आदमी को, जिसे मैंने कभी प्यार किया था - और वह पहला आदमी जिसे हमारी बेटी ने बनाया था... दुनिया भर के सभी खूबसूरत पिताओं को फादर्स डे की शुभकामनाएं।'
वामिका ने पापा विराट के लिए लिखी चिट्ठी
अनुष्का ने जो चिट्ठी शेयर की है, उसमें ऊपर अलग हैंडराइटिंग देखने को मिल रही है और नीचे टेढ़े-मेढ़े अक्षरों में वामिका का नाम लिखा है, जिससे पता चलता है कि अनुष्का ने वामिका के कहने पर उनके पापा विराट के लिए ये चिट्ठी लिखी है और बेटी की बातों को जस का तस लिख दिया है। इस चिट्ठी में लिखा है- 'वह मेरे भाई जैसे दिखते हैं, वह फनी हैं। वह मुझे गुदगुदी करते हैं, मैं उनके साथ मेकअप खेलती हूं। मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं और वह मुझसे इतना सारा प्यार करते हैं (बाहों को फैलाते हुए)। हैप्पी फादर्स डे।' इसके नीचे वामिका नाम लिखा है, जो वामिका ने खुद लिखा है और ये लिखावट से साफ पहचाना जा सकता है।
अनुष्का के पोस्ट पर फैंस ने दी प्रतिक्रिया
अनुष्का के इस पोस्ट पर कई फैंस के साथ कई सेलेब्स ने भी प्रतिक्रिया दी है। बिपाशा बसु, समांथा रुथ प्रभु, अर्जुन कपूर से लेकर अथिया शेट्टी तक ने इस पोस्ट को लाइक किया है। वहीं अभिनेत्री के फैन वामिका की हैंड राइटिंग पर प्यार लुटाते दिखे। बता दें, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली 2017 में इटली में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी के बंधन में बंधे थे। कपल ने शादी के चार साल बाद 11 जनवरी 2021 में अपनी बेटी वामिका का इस दुनिया में स्वागत किया और फिर 15 फरवरी 2024 को अनुष्का ने बेटे अकाय को जन्म दिया।