Saturday, February 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मार्च 2025 को आ रही ये हॉरर-थ्रिलर, पहली ही झलक में दिखा भ्रम जाल, फैंस बोले- कांतारा, तुम्बाड फेल है

मार्च 2025 को आ रही ये हॉरर-थ्रिलर, पहली ही झलक में दिखा भ्रम जाल, फैंस बोले- कांतारा, तुम्बाड फेल है

तुम्बाड और ब्रह्मयुग्म ऐसी सुपरनैचुरल फिल्में हैं, जिन्हें दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। अब सुधांशु राय और पुनीत शर्मा की साई-फाई सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म 'बैदा' भी काफी चर्चा में हैं, जो इसी साल मार्च में रिलीज होगी। इस फिल्म के फर्स्ट लुक ने ही फैंस को इंप्रेस कर दिया है।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 22, 2025 10:58 IST, Updated : Jan 22, 2025 13:42 IST
Baida
Image Source : INSTAGRAM रिलीज से पहले चर्चा में ये हॉरर-थ्रिलर

'तुम्बाड' और 'ब्रह्मयुग्म' जैसी पिछले दिनों कई सुपरनैचुरल फिल्में रिलीज हुईं, जिन्हें दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इन फिल्मों की कहानी, कहानी को कहने के तरीके और कलाकारों के काम को काफी पसंद किया गया। अब दर्शकों के बीच जल्दी ही एक और साई-फाई सुपरनैचुरल फिल्म दस्तक देने वाली है। पिछले दिनों फिल्म का फर्स्ट लुक वीडियो जारी किया गया, जिसे देखते ही लोगों को सोहम शाह की 'तुम्बाड' याद आ गई। इस फिल्म का नाम 'बैदा' है, जिसका फर्स्ट लुक वीडियो पिछले दिनों ही जारी किया गया है।

बैदा के फर्स्ट लुक ने बढ़ाई फैंस की उत्सुकता

अपकमिंग साई-फाई सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म ‘बैदा’ का फर्स्ट लुक वीडियो को एक दिलचस्प दुनिया में ले जाता है, जो भ्रम से घिरी है। वीडियो में खाली पड़े घर, लालटेन, जंगल और भ्रम का जाल देखने को मिलता है, जो बेहद दिलचस्प और डरावना है। ये फिल्म सुधांशु राय की एक लोकप्रिय ऑडियो स्टोरी पर बनी है, जिसका बैकग्राउंड भारत के हिंदी हार्टलैंड से है।

55 सेकेंड के वीडियो में क्या-क्या देखने को मिलता है?

बैदा के 55 सेकेंड के वीडियो  में निर्जन कॉटेज, लालटेन, घना जंगल और भ्रम का जाल देखने को मिलता है। फिल्म के निर्माता सुधांशु राय और निर्देशक पुनीत शर्मा ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है, जिसके अनुसार बैदा 21 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सेंट्स आर्ट और कहानीकार सुधांशु राय के बैनर ने बैदा की पहली झलक के साथ दर्शकों की एक्साइटमेंट भी बढ़ा दी है।

भ्रम जाल की कहानी है बैदा

मेकर्स के अनुसार, बैदा एक भ्रम जाल की कहानी है, जिसमें सुधांशु राय लीड रोल में दिखाई देंगे। उनका किरदार अलग-अलग फ्रेम और डायमेंसन्स से गुजरता है। बैदा की पहली झलक ही इतनी दमदार है कि इसे देखने के बाद दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। फिल्म में चायपत्ती फेम शोभित सुजय, डिटेक्टिव बूमराह फेम मनीषा राय, तरुण खन्ना, हितेन तेजवानी, सौरभ राज जैन और प्रदीप काबरा जैसे कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म के एडिटर कांतारा और 777 चार्ली पेम प्रतीक शेट्टी हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement