Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सेल्फी लेने पहुंचे फैन संग चिरंजीवी ने किया ऐसा सलूक, देखकर भड़के लोग, एक्टर को पढ़ाने लगे इंसानियत का पाठ

सेल्फी लेने पहुंचे फैन संग चिरंजीवी ने किया ऐसा सलूक, देखकर भड़के लोग, एक्टर को पढ़ाने लगे इंसानियत का पाठ

नागार्जुन और धनुष के बाद अब चिरंजीवी का एक वीडियो सामने आया है, जिसे लेकर वह ट्रोल्स से घिर गए हैं। वीडियो में सुपरस्टार हवाई अड्डे पर नजर आ रहे हैं, जहां एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आता है, लेकिन सुपरस्टार उसे धक्का मारकर आगे निकल जाते हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Jul 31, 2024 23:15 IST, Updated : Jul 31, 2024 23:15 IST
Chiranjeevi- India TV Hindi
Image Source : TWITTER चिरंजीवी ने फैन को मारा धक्का!

कुछ दिनों पहले साउथ के दो सुपरस्टार्स के वीडियो सामने आए थे, जिन्हें देखकर इन एक्टर्स पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। पहले नागार्जुन का वीडियो सामने आया, जिसमें उनके बॉडीगार्ड एयरपोर्ट पर सुपरस्टार के दिव्यांग फैन के साथ बदसलूकी करते नजर आए और फिर ऐसा ही एक वीडियो धनुष का भी सामने आया। इस वीडियो में धनुष अपने सिक्योरिटी गार्ड के साथ चलते दिखाई दिए। एक्टर को देख कुछ लोग उनके साथ सेल्फी के लिए आगे बढ़ते हैं, लेकिन एक्टर के गार्ड उन्हें जोर से धक्का देकर दूर भगा देते हैं। इस कड़ी में अब साउथ के एक और सुपरस्टार का नाम जुड़ गया है। नागार्जुन और धनुष के वीडियो से मिलता-जुलता चिरंजीवी का वीडियो सामने आया है।

चिरंजीवी ने फैन को दिया धक्का

इस वीडियो के सामने आने के बाद चिरंजीवी ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। वीडियो में चिरंजीवी अपनी पत्नी सुरेखा के साथ एयरपोर्ट पर दिखाई दे रहे हैं। तभी एयरलाइंस का एक कर्मचारी सुपरस्टार के साथ सेल्फी लेने की चाहत में आगे बढ़ता है, लेकिन चिरंजीवी इस कर्मचारी को धक्का देकर साइड कर देते हैं। साउथ सुपरस्टार का फैन के साथ ये रवैया पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनकी क्लास लगाना शुरू कर दिया।

एक्टर पर फूटा सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा

सोशल मीडिया पर यूजर चिरंजीवी की जमकर क्लास लगा रहे हैं। इंटरनेट यूजर्स के एक तबके ने तो एक्टर को जमकर खरी-खोटी सुनाई और उन्हें इंसानियत का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा- 'चिरंजीवी ने हवाईअड्डे पर फैन के साथ गलत व्यवहार किया।' एक अन्य ने लिखा- 'कुछ तो इंसानियत का ख्याल करिए।' वहीं कुछ एक्टर का सपोर्ट करते भी दिखे। एक ने लिखा- 'ये रुड दिखता है, लेकिन लोगों को समझना चाहिए कि स्टार्स का भी अपना निजी जीवन है और उनका अपना पर्सनल टाइम है।'

ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में शामिल होने पेरिस पहुंचे थे चिरंजीवी

बता दें, मेगास्टार अपनी पत्नी सुरेखा, बेटे रामचरण और बहू-पोती उपासना और क्लिन कारा के साथ पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे। हाल ही में उन्होंने ओलंपिक मशाल की रेप्लिका पकड़े हुए तस्वीरें भी क्लिक कराईं और सोशल मीडिया पर शेयर कीं। वहीं कुछ तस्वीरों में वह अपने पूरे परिवार के साथ पोज देते दिखाई दिए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें शेयर कीं, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'ओलंपिक के उद्घाटन में भाग लेने के लिए बेहद रोमांचित हूं. सुरेखा के साथ ओलंपिक मशाल की रेप्लिका पकड़ना एक सुखद पल है।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement