Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इब्राहिम अली खान ने मांगी रेमा की जैकेट, खींचे सिंगर के कपड़े, देखकर बोले यूजर- 'नवाब का बेटा..'

इब्राहिम अली खान ने मांगी रेमा की जैकेट, खींचे सिंगर के कपड़े, देखकर बोले यूजर- 'नवाब का बेटा..'

सोशल मीडिया पर सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में इब्राहिम नाइजीरियन सिंगर और रैपर रेमा से उनकी जैकेट मांगते दिख रहे हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Jul 16, 2024 19:07 IST, Updated : Jul 16, 2024 19:07 IST
ibrahim ali khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM अनंत-राधिका की शादी से इब्राहिम का वीडियो वायरल

एशिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ सात फेरे लिए। शादी के बाद अनंत-राधिका के लिए अंबानी परिवार ने कपल के लिए 13 जुलाई को आशीर्वाद और 14 जुलाई को ग्रैंड रिसेप्शन रखा। इस शाही शादी में देश-विदेश के कई सेलेब्स शामिल हुए। नाइजीरियन सिंगर और रैपर रेमा भी अनंत-राधिका की ग्रैंड वेडिंग का हिस्सा थे। उन्होंने अनंत-राधिका की शादी वाले दिन स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंस भी दी। अनंत-राधिका की शादी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं। अनंत-राधिका की शादी से सैफ अली खान-अमृता सिंह के बेटे और सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।

इब्राहिम अली खान ने रेमा से मांगी जैकेट

ये वीडियो अनंत अंबानी की बारात का है, जिसमें इंटरनेशनल सिंगर रेमा को परफॉर्म करते देखा जा सकता है।  वीडियो में रेमा अपने सुपरहिट सॉन्ग 'बेबी काम डाउन' पर परफॉर्म कर रहे हैं और उनके इर्द गिर्द मौजूद सभी लोग एंजॉय कर रहे हैं। इब्राहिम वीडियो में आगे नजर आ रहे हैं। गाते-गाते रेमा अपनी जैकेट निकाल लेते हैं और इब्राहिम उनसे उनकी जैकेट मांगते हैं। इब्राहिम के लिए एक फैन मोमेंट था, उन्होंने रेमा से उनकी जैकेट मांगी, लेकिन रेमा ने उन्हें अपनी जैकेट देने से मना कर दिया।

इब्राहिम अली खान का फैन मोमेंट

रेमा ने इब्राहिम को ये जैकेट देने की जगह स्टेज पर मौजूद वीर पहाड़िया को अपनी जैकेट थमा दी। सोशल मीडिया पर जैसे ही इब्राहिम का ये वीडियो सामने आया, यूजर्स ने इस पर रिएक्शन देना शुरू कर दिया। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- 'वह भीख नहीं मांग रहे, वह नवाब हैं... ये एक फैन मोमेंट है।' एक और यूजर ने लिखा- 'सबका फैन मोमेंट होता है यार, वह बहुत भोला है।' एक अन्य ने लिखा- 'कोई रेमा को बताओ की वो नवाब की औलाद है।' ऐसे ही मजेदार रिएक्शन्स से वीडियो का कमेंट बॉक्स भरा हुआ है।

अनंत-राधिका की शादी में शामिल हुआ पूरा बी-टाउन

अनंत-राधिका की शादी की बात करें तो कपल ने 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में सात फेरे लिए। इस शाही शादी में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर विक्की कौशल-कैटरीना कैफ, रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण, जाह्नवी कपूर, वरुण धवन और अनन्या पांडे समेत बी-टाउन की लगभग तमाम बड़ी हस्तियां पहुंची थीं। इसके अलावा क्रिकेट और बिजनेस वर्ल्ड सहित देश के तमाम बड़े नाम इस वेडिंग का हिस्सा बने। प्रियंका चोपड़ा भी अपने सिंगर पति निक जोनास के साथ अनंत-राधिका की शादी में शामिल हुईं। 

अनंत-राधिका की शादी में पहुंची ये अंरराष्ट्रीय हस्तियां

अनंत-राधिका के शुभ विवाह में कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियां मौजूद थीं। किम कार्दशियां, क्लोइ कार्दशियां, ब्रिटेन के पूर्व प्रधान मंत्री टोनी ब्लेयर, साथ ही सऊदी अरामको के सीईओ अमीन नासिर, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष जे ली, जीएसके पीएलसी की मुख्य कार्यकारी एम्मा वाल्मस्ले जैसी अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक हस्तियां और WWE रेसलर और हॉलीवुड एक्टर अभिनेता जॉन सीना भी अनंत-राधिका की शादी में शामिल हुए।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement