Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. प्रिंसेस बन छाईं ईशा अंबानी, खूब फ्लॉन्ट किया नया लुक, मुगल काल की पेंटिंग से है ड्रेस का कनेक्शन

प्रिंसेस बन छाईं ईशा अंबानी, खूब फ्लॉन्ट किया नया लुक, मुगल काल की पेंटिंग से है ड्रेस का कनेक्शन

अंबानी फैमिली की महिलाएं अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। पिछले दिनों अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट का सिंपल लुक सुर्खियों में रहा और अब उनकी ननद यानी ईशा अंबानी अपने लेटेस्ट लुक से लाइमलाइट बटोर रही हैं। ईशा के हालिया लुक की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

Written By: Priya Shukla
Published : Sep 30, 2024 17:56 IST, Updated : Sep 30, 2024 17:56 IST
isha ambani - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM अनाइता श्रॉफ ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कीं ईशा की तस्वीरें

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के दौरान अंबानी परिवार की महिलाओं के लुक खूब चर्चा में रहे। नीता अंबानी से लेकर उनकी बहूओं श्लोका मेहता, राधिका मर्चेंट और बेटी ईशा अंबानी तक ने अलग-अलग इवेंट में अलग-अलग लुक से सुर्खियां बटोरीं। इस दौरान हर तरफ बस अंबानी फैमिली के ही चर्चे रहे। अंबानी परिवार की महिलाओं की बात ही अलग है। खासतौर पर इस फैमिली की बेटी यानी ईशा अंबानी की, जो अक्सर अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। ट्रेडिशनल लुक से लेकर ईशी वेस्टर्न आउटफिट तक, सबमें कमाल लगती हैं। उनका स्टाइल स्टेटमेंट हमेशा अव्वल नंबर रहता है। अपने छोटे भाई अनंत की शादी में अपने एक से बढ़कर एक लुक से लोगों के होश उड़ा देने वाली ईशा अब फिर अपने लेटेस्ट लुक से लाइमलाइट चुराने में सफल रहीं।

ईशा ने फिर लूटी लाइमलाइट

दरअसल, हाल ही में ईशा अंबानी ने पेरिस में चल रहे बिजनेस ऑफ फैशन 500 गाला में शिरकत की। वह यहां एक बेहद खूबसूरत लाइम ग्रीन ड्रेस पहनकर पहुंची थीं, जिसमें वह किसी प्रिंसेस जैसी लग रही थीं। हालांकि, रियल लाइफ में ईशा की लाइफ किसी प्रिंसेस से कम नहीं है। उन्होंने इस इवेंट के लिए 18वीं सदी से मुगल काल से इंस्पार्यड ड्रेस पहनी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं। उन्होंने इस लाइम ड्रेस को इतनी खूबसूरती से कैरी किया कि अब हर तरफ उन्हीं के चर्चे हो रहे हैं। फैंस भी ईशा के लेटेस्ट लुक के मुरीद हो गए हैं।

लाइम ग्रीन ड्रेस के साथ पर्पल ईयरिंग्स

ईशा अंबानी के ओवर ऑल लुक की बात करें तो उन्होंने अपनी इस लाइम ग्रीन ड्रेस के साथ पर्पल कलर के ईयरिंग पहने थे। वहीं मेकअप की बात की जाए तो उन्होंने बहुत ही मिनिमल मेकअप किया था। उन्होंने अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए पिंक कलर की लिपस्टिक लगाई, जिसे ग्लॉसी टच दिया था और उन्होंने आंखों पर भी पर्पल आईशैडो लगाया था, जो उनके इस लुक को क्लासी और स्टाइलिश बना रहा था। इसके साथ उन्होंने सिंपल साइड पार्टेड हेयर स्टाइल की और सिल्वर कलर के पंप्स के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया।

isha ambani

Image Source : INSTAGRAM
अनाइता श्रॉफ ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कीं ईशा की तस्वीरें

ईशा अंबानी की ड्रेस के पीछे की डिजाइनर की सोच

ईशा अंबानी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर अनाइता श्रॉफ ने शेयर की हैं, जिन्होंने इस इवेंट के लिए ईशा को किसी सेलिब्रिटी की तरह तैयार किया था। ईशा ने जो ड्रेस पहनी थी वह इटालियन डिजाइनर Giambattista Valli के लेटेस्ट स्प्रिंग समर 25 रनवे कलेक्शन में पेश की गई थी। डिजाइनर ने इस ड्रेस की डिटेलिंग के दौरान बताया था कि इस ड्रेस का डिजाइन और कलर 18वीं सदी की मुगल मिनिएचर से जोड़कर तैयार की गई है। मुगल काल की पेंटिंग से प्रेरित इस ड्रेस में ईशा की जो तस्वीरें अनाइता श्रॉफ ने शेयर की हैं, उनमें वह बेहद गॉर्जियस लगीं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement