Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'जिसका जन्म पुरुष...', ओलंपिक में लड़की से ‘लड़के’ के भिड़ने पर फूटा कंगना रनौत का गुस्सा

'जिसका जन्म पुरुष...', ओलंपिक में लड़की से ‘लड़के’ के भिड़ने पर फूटा कंगना रनौत का गुस्सा

कंगना रनौत ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गई हैं। इस पोस्ट में कंगना पेरिस ओलंपिक में लड़की के साथ 'लड़के' के मैच करने पर भड़कती हुई नजर आ रही हैं।

Written By: Sarika Swaroop @sarikaswaroop8
Published : Aug 02, 2024 9:35 IST, Updated : Aug 02, 2024 9:38 IST
kangana ranaut - India TV Hindi
Image Source : DESIGN विवादित वीमेंस बॉक्सिग मैच पर भड़की कंगना

बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जो अब सांसद भी बन गई हैं वो अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में छाई रहती हैं। एक्ट्रेस कभी अपने बेबाक बयान को लेकर तो कभी अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर खबरों में बनी ही रहती हैं। अब हाल ही में उनके खबरों में आने की वजह भी उनका हालिया पोस्ट ही है। इस पोस्ट में कगंना ने पेरिस ओलंपिक में अल्जेरियाई मुक्केबाज इमान खेलीफ और इटली की एंजलै कैरिनी के बीच खेले गए मैच पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। 

इमान खेलीफ पर भड़की कंगना

दरअसल, पेरिस ओलंपिक 2024 के छठे दिन एक बड़ा विवाद देखने को मिला, ये विवाद वीमेंस बॉक्सिंग मैच दौरान हुआ जब अल्जेरियाई मुक्केबाज इमान खेलीफ और इटली की एंजेला कैरिनी के बीच खेला गया मैच महज 46 सेकेंड में ही खत्म हो गया। इसका कारण इमान खेलीफ का पंच था जो इटली की मुक्केबाज एंजेला कैरिनी को इतनी जोर से लगा कि वह रोते हुए रिंग से बाहर निकल गईं। अब एंजेला का ये दर्द पूरा देश महसूस कर रहा है। वहीं इसी के बाद पेरिस ओलंपिक में एक नया विवाद भी सामने आया जिसमें इमाम खलीफ वह बॉक्सर हैं जिनके ऊपर आरोप है कि वह महिला नहीं पुरुष हैं और इसी कारण इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन ने उन्हें पिछले साल बैन कर दिया था। अब इसपर एक्ट्रेस और सासंद कंगना रनौत ने भी अपनी भड़ास निकाली है। 

kangana ranaut

Image Source : DESIGN
विवादित वीमेंस बॉक्सिग मैच पर भड़की कंगना

कंगना का पोस्ट

कंगना ने लंबा-चौड़ा पोस्ट करते हुए लिखा, 'इस लड़की को ऐसे इंसान से लड़ना पड़ा, जिसका कद 7 फीट है। जिसका जन्म पुरुष के तौर पर हुआ है, जिसके सभी अंग पुरुषों के जैसे हैं। उसने कैरिनी को बॉक्सिंग रिंग में ऐसे हरा दिया, जैसे कोई पुरुष शारीरिक लड़ाई लड़ाई में किसी महिला को पीटता है। लेकिन फिर भी ये कहता है कि ये लड़का नहीं, लड़की है। अब आप खुद ही समझ जाइये कि किसने यह बॉक्सिंग मुकाबला जीता? कोई आपकी बेटी का पदक या नौकरी छीन ले, उसके पहले इसके खिलाफ आवाज उठाइए।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement