Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जेल से बाहर आते ही साउथ एक्टर दर्शन ने पहला वीडियो किया शेयर, कहा- 'माफ कीजिए'

जेल से बाहर आते ही साउथ एक्टर दर्शन ने पहला वीडियो किया शेयर, कहा- 'माफ कीजिए'

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में, दर्शन थुगुदीपा ने रेणुका स्वामी मर्डर मामले में जमानत पर बाहर आने के बाद एक वीडियो संदेश शेयर किया है, जिसमें वह माफी मांगते दिखाई दे रहे हैं। इस वक्त ये इंस्टाग्राम वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Feb 09, 2025 8:12 IST, Updated : Feb 09, 2025 8:12 IST
Darshan Thoogudeepa
Image Source : INSTAGRAM दर्शन थुगुदीपा

कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन थुगुदीपा को रेणुका स्वामी हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और 13 दिसंबर, 2024 को उन्हें मेडिकल आधार पर जमानत दे दी गई थी। अब, एक्टर ने जमानत पर बाहर आने के बाद पहली बार ऑनलाइन एक वीडियो मैसेज शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने हेल्थ से जुड़े मुद्दों पर बात की और अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी है। दर्शन थुगुदीपा ने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में अपने प्रशंसकों को सेलिब्रिटी बताया और कहा, 'मैं आप सभी से मिलना चाहता था और व्यक्तिगत रूप से आपका धन्यवाद करना चाहता था, लेकिन दर्द और तबीयत खराब होने के कारण, मैं अभी लंबे समय तक खड़ा नहीं रह सकता।'

जेल से बाहर आते ही एक्टर ने मांगी माफी

दर्शन थुगुदीपा ने कहा, 'कठिन समय में भी, आपका प्यार मुझे आगे बढ़ाता है। हालांकि, मैं इस साल आप सभी से नहीं मिल सकता, लेकिन मैं हमेशा आप लोगों का आभारी रहूंगा। मैं और मजबूत होकर वापस आऊंगा और जल्द ही आप सभी को अच्छे से धन्यवाद करने वाला हूं।' इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने खुलासा किया कि वह समय पर अपनी कमिटमेंट को पूरा करने के लिए अपनी सर्जरी को पोस्टपोन कर रहे हैं। इसके अलावा, दर्शन ने यह भी बताया कि वह इंजेक्शन के जरिए अपने दर्द को कम करने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह अब और यह सब नहीं सह सकते। इसके अलावा, दर्शन थुगुदीपा ने अपने वीडियो में फैंस से माफी भी मांगी। एक्टर ने कहा, 'मेरे चाहने वालों से माफी मांगता हूं कि मैं इस बार अपना जन्मदिन नहीं सेलिब्रेट कर सकता हूं।'

हत्या केस में फंसने के बाद छोड़ी एक्टिंग?

दर्शन ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में भी अपडेट दिया और बताया कि उन्होंने एक मेकर्स से जो एडवांस में पेमेंट ली थी वह वापस कर दी है। हालांकि, एक्टर ने अपने प्रशंसकों को यह भी बाता दिया कि वह कन्नड़ सिनेमा से दूर नहीं जा रहे हैं और निर्देशक प्रेम के साथ काम करने वाले हैं। दर्शन ने एक्टर धनवीर, रचिता राम और रक्षिता के लिए भी आभार व्यक्त किया। अंत में, दर्शन ने अपने प्रशंसकों से उनके काम करने की अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए भी कहा और कहा, 'मैं हमेशा कन्नड़ सिनेमा के लिए काम करने वाला हूं और अपनी आखिरी सांस तक यहीं रहूंगा।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement