
करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और जाने-माने बिजनेसमैन करिश्मा कपूर का 12 जून को आकस्मिक निधन हो गया। करिश्मा ने 2003 में संजय कपूर से शादी की थी और 13 साल बाद 2016 में दोनों का तलाक हो गया। करिश्मा से तलाक के बाद संजय कपूर ने प्रिया सचदेव से तीसरी शादी कर ली, लेकिन करिश्मा ने अपने बच्चों समायरा और कियान की देखभाल के लिए सिंगल मदर बनने का फैसला लिया। करिश्मा ने 2003 में घरवालों के कहने पर संजय कपूर से शादी की थी, लेकिन उनसे पहले उनकी सगाई बच्चन परिवार के बेटे अभिषेक बच्चन से हुई थी जो कुछ कारणों से टूट गई। वहीं विनोद खन्ना के बेटे और अभिनेता अक्षय खन्ना के साथ भी करिश्मा के रिश्ते की चर्चा थी, मगर ये रिश्ता भी नहीं हो सका। लेकिन, क्या आप उस एक्टर के बारे में जानते हैं, जिन पर करिश्मा को क्रश था?
जब करीना ने खोली करिश्मा की पोल
करिश्मा कपूर ने 90 के दशक में फिल्मी दुनिया में कदम रखा और कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रहीं। उन्होंने गोविंदा, शाहरुख खान, आमिर खान से लेकर सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया। इन्हीं में से एक सुपरस्टार पर करिश्मा को क्रश था, जिसका खुलासा खुद उनकी बहन और बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने किया था। करीना ने कपिल शर्मा के शो में ये खुलासा किया था।
सलमान खान पर था करिश्मा कपूर को क्रश
दरअसल, कपिल शर्मा के शो के एक एपिसोड में करिश्मा और करीना ने शिरकत की थी और इसी दौरान उनसे पूछा गया था कि करिश्मा को किस एक्टर पर क्रश था? कपिल शर्मा ने करीना से पूछा कि उनकी बड़ी बहन करिश्मा का किस एक्टर पर क्रश था? इस दौरान करिश्मा के कानों पर हेडफोन लगा होता है और करीना खुलेआम सुपरस्टार सलमान खान का नाम लेती हैं। करीना ने बताया कि एक समय था जब करिश्मा को सलमान खान पर क्रश था।
करिश्मा कपूर ने सलमान खान के साथ इन फिल्मों में किया काम
बता दें, करिश्मा कपूर ने सलमान खान के साथ 'बीवी नंबर 1', 'जुड़वा', 'दुल्हन हम ले जाएंगे', 'अंदाज अपना-अपना', 'हम साथ-साथ हैं' और 'चल मेरे भाई' जैसी फिल्मों में काम किया है। अपने करियर में अभिनेत्री ने सिर्फ सलमान खान ही नहीं शाहरख, आमिर, गोविंदा और अक्षय कुमार के साथ भी काम किया, लेकिन साल 2003 में संजय कपूर से शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली। उन्होंने संजय कपूर से शादी के तीन साल बाद फिल्मों में वापसी की और फिर ब्रेक ले लिया। फिर 2012 में 'डेंजरस इश्क' में नजर आईं, मगर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। करिश्मा आखिरी बार 2024 में रिलीज हुई 'मर्डर मुबारक' में दिखाई दी थीं।