Monday, January 05, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 66 की उम्र में फिर दूल्हा बनना चाहता है ये सिंगर, 3 विदेशी पत्नियों को दिया तलाक, चौथी शादी को बताया 'सपना'

66 की उम्र में फिर दूल्हा बनना चाहता है ये सिंगर, 3 विदेशी पत्नियों को दिया तलाक, चौथी शादी को बताया 'सपना'

म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर लकी अली अपने हालिया बयान को लेकर चर्चा में हैं। तीन शादियां कर चुके लकी अली 66 साल की उम्र में चौथी शादी करना चाहते हैं। उन्होंने एक फिल्म फेस्टिवल में इस बात का जिक्र किया।

Written By: Priya Shukla
Published : Feb 08, 2025 07:49 am IST, Updated : Feb 08, 2025 07:49 am IST
Lucky Ali- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM लकी अली ने जाहिर की चौथी शादी की इच्छा

लकी अली म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने इंडस्ट्री को 'एक पल का जीना' से लेकर 'आ भी जा' जैसे कई हिट गाने दिए हैं। लकी अली अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं। अब एक बार फिर लकी अली अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं। 66 साल के सिंगर एक बार फिर शादी करना चाहते हैं। पहले ही तीन शादियां कर चुके लकी अली ने चौथी शादी को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की है। उन्होंने एक फिल्म फेस्टिवल के दौरान ये बात कही, जिसने सबको चौंका दिया है।

चर्चा में लकी अली का बयान

लकी अली ने दिल्ली की सुंदर नर्सरी में आयोजित हुए 18वें कथाकार इंटरनेशनल स्टोरीटेलर फेस्टिवल में शामिल हुए थे। इसी दौरान उन्होंने शादी को लेकर बात की और जो बात कही, उसकी अब हर तरफ चर्चा है। सिंगर ने कहा कि वह चौथी शादी करना चाहते हैं। फिल्म फेस्टिवल के दौरान लकी अली ने अपनी परफॉर्मेंस से समां बांधा। अपने कुछ हिट गानों पर प्रस्तुति दी। इसके बाद जब उनसे उनके सपने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हैरान कर देने वाला जवाब दिया।

लकी अली करेंगे चौथी शादी?

लकी अली ने यहां कहा- 'मेरा सपना है कि मैं फिर से शादी करूं।' लकी अली का यह बयान अब सुर्खियों में है। सिंगर अपने बयान को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर हैं। लोगों का मानना है कि सिंगर जल्दी ही चौथी शादी कर सकते हैं। इसी के साथ इस बात की भी चर्चा शुरू हो गई है कि सिंगर फिर से शादी कर सकते हैं। लकी अली अब तक तीन शादियां कर चुके हैं और उनकी तीनों पत्नियां विदेशी रही हैं।

लकी अली की तीनों पत्नियां विदेशी

लकी अली ने पहली शादी 1996 में की थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली मेघन जेन मैक्लेरी से पहली शादी की, जिनसे उनके दो बच्चे हैं। कुछ सालों बाद लकी अली मेघन से अलग हो गए। इसके बाद उन्होंने साल 2000 में पर्शिया की रहने वाली इनाया से दूसरी शादी की। इस शादी से भी लकी अली के 2 बच्चे हुए और फिर दोनों अलग हो गए। सिंगर ने 2010 में ब्रिटिश मॉडल केट एलिजाबेथ हॉलम से तीसरी शादी की, जिनसे उनका एक बेटा है। केट से लकी 2017 में अलग हो गए थे।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement